Unnao Road Accident: यूपी के उन्नाव में बुधवार (10 जुलाई) को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस दूथ कंटेनर में पीछे से घुस गई, जिससे यह हादसा हो गया. इस दुर्घटना में कुल 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है. दुघटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुआ है.
बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस बुधवार को दूथ कंटेनर में पीछे से घुस गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर दूध कंटेनर से टकराई, जिससे यह हादसा हुआ. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पुलिस मौजूद
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई. उन्नाव के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ और अन्य थानों की पुलिस मौजूद है.
दुर्घटना में मरने वालों की पहचान मेरठ के दिलशाद, शिवहर के बीटू, सीवान के रजनीश, शिवहर के लालबाबू दास, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मो0 सद्दाम, दिल्ली की नगमा, शबाना, चांदनी, मो0 शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम के रूप में हुई है. वहां अभी मरने वाले 4 यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है.
कांग्रेस ने जताया शोक
घटना पर कांग्रेस ने शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “यूपी के उन्नाव में, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मृत्यु होने का समाचार बेहद दुखद है। हम पीड़ितों के शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते है। हादसे के घायल सभी लोगों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रशासन से अनुरोध है कि पीड़ितों की सहायता में कोई कमी न रखें। INDIA पार्टियों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि पीड़ितों को हर संभव मदद पहुँचाएँ.”
Also Read-