Inflation In India

Inflation In India

Share this news :

Inflation In India: देश की जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त है. सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी महंगाई के मुद्दे के उठाया था. हालांकि सरकार की सेहत पर इसका कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. दरअसल, जून में शाकाहारी थाली की कीमत औसतन 10 प्रतिशत तक बढ़ गई है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, प्याज, आलू और टमाटर की कीमतों में उछाल के कारण शाकाहारी थाली की कीमतें बढ़ीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, शाकाहारी थाली की कीमत जून 2023 में 26.7 रुपये थी, जो अब 10 प्रतिशत बढ़कर 29.4 रुपये प्रति थाली हो गई है. मई 2024 में शाकाहारी थाली की कीमत 27.8 रुपये थी.

प्याज, टमाटर और आलू के बढ़े दाम

रिपोर्ट में जिस शाकाहारी थाली की बात की गई है, उसमें रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में टमाटर की कीमतों में 30 प्रतिशत, आलू में 59 प्रतिशत और प्याज में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यही नहीं, इस महीने चावल की कीमतें भी 13 फीसदी बढ़ी हैं. इस वजह से शाकाहारी थाली की कीमत में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है.

बेरोजगारी दर ने तोड़ा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि अभी हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, देश में बेरोजगारी दर ने पिछले 8 महीने का रिकॉर्ड तोड़ा है. जून 2024 में बेरोजगारी दर बढ़कर 8 महीने के उच्च स्तर 9.2 प्रतिशत पर पहुंच गई है. पिछले महीने यह 7 प्रतिशत थी. जबकि पिछले साल इसी महीने बेरोजगारी दर 8.5 प्रतिशत थी. बता दें कि ये आंकड़े उपभोक्ता पिरामिड घरेलू सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसे सीएमआईई समय-समय पर आयोजित करता है.

Also Read: देश में बेरोजगारी ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड, कांग्रेस बोली- नरेंद्र मोदी की नीतियों ने किया युवाओं का भविष्य तबाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *