Inflation

Share this news :

Inflation After Election: देश में लोकसभा के चुनाव खत्म हो चुके हैं और नई सरकार का गठन भी किया जा चुका है. नरेंद्र मोदी देश में लगाातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में अपना कार्यभार संभाल चुके हैं. चुनाव के बाद जहां सियासों दलों को राहत मिली, वहीं आम जनता को महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गई. चुनावों के खत्म होते ही सबसे पहले देश के नेशनल हाइवे पर टोल की दरें बढ़ाई गईं. एनएचआई के अधिकारी के मुताबिक, टोल टैक्स की कीमतों में तीन से पांच फीसदी का इजाफा किया गया है. उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में किराया बढ़ाया गया है.

इसी प्रकार चुनाव के खत्म होने के बाद अमूल दूध के दाम भी दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए. तीन जून से अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई. अमूल गोलड की कीमत 64 रुपये से 66 रुपये कर दी गई है. अमूल टी स्पेशल 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये कर दिया गया है. अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अमूल भैंस के दूध की 500 एमएल की थैली अब 35 रुपये के बजाय 37 रुपये की हो गई है, जबकि एक लीटर वाले पैक की जो कीमत 70 थी, वो एब बजाय 72 रुपये हो गई है.अमूल ने दही की कीमत भी बढ़ाई है. उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में किराया बढ़ाया गया है.

आम आदमी की थाली महंगी
इतना ही नहीं रसोई से जुड़ी चीजों के दाम धड़ाधड़ बढ़ रहे हैं और आम आदमी की थाली महंगी हो गई है. खाने का तेल हो प्‍याज या टमाटर सभी की कीमतों में बड़ा उछाल आया है. सोयाबीन का तेल हो या सरसों का, सभी के दाम एक महीने के भीतर करीब 15 फीसदी बढ़ चुके हैं. वहीं गर्मी में अरहर समेत सभी दालें भी महंगाई को छू रही हैं.मई के महीनें में जो दाल 180 रुपये किलोग्राम पर बिक रही थीं. उसकी कीमत अब 220 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं. इतना ही नहीं देश में आटे के दामों में भी बढ़ोतरी की संभावना है, क्योंकि देश में इस समय गोदामों में गेहूं का भंडार कम हो रहा है.स्टॉक में कमी की वजह से गेहूं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ये एक साल में 8% तक बढ़ चुकी हैं.

वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों में भी आगे तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि ओपेक+ देशों ने फैसला लिया था कि वो कच्चे तेल की सप्लाई घटाएंगे. इसका असर सप्लाई पर दिख सकता है, जिसके चलते क्रूड ऑयल की कीमत पर असर पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है, तो इससे देश की तेल कीमतें भी अछूती नहीं रहेंगी. देश में भी पेट्रोल-डिजल के दम बढ़ सकते हैं.

‘देश सुरक्षित हाथों में’ का दावा फर्जी, 10 सालों में करीब 5700 बार आतंकियों ने बरपाया कहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *