Kangana Ranaut Controversial Statement

Kangana Ranaut Controversial Statement

Share this news :

Kangana Ranaut Controversial Statement: एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चा में हैं. कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित दावा किया है, जिसके बाद से सियासत गरमा गई है. कंगना रनौत ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं हो रही थीं. उन्होंने किसानों को उपद्रवी करार दिया. कंगना के इस बयान पर कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने प्रतिक्रिया दी है.

कंगना रनौत ने दिया विवादित बयान

भाजपा सांसद (Kangana Ranaut) ने रविवार को दैनिक भास्कर को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता. कंगना ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे. वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं. किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी. वे देश में कुछ भी कर सकते थे.

सुप्रिया श्रीनेत ने लगाई क्लास

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना के विवादित बयान पर उनकी जमकर क्लास लगाई. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि BJP MP कंगना ने देश के अन्नदाताओं को हत्यारा और बलात्कारी कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और चीन देश में अस्थिरता फैला रहे हैं मतलब मोदी सरकार इतनी कमज़ोर है कि विदेशी ताकतें यह सब कर रही हैं? उन्होंने आगे कहा कि सरकार और BJP चुप्पी तोड़े वरना क्या यह उनका भी आधिकारिक स्टैंड माना जाये? उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए.

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने की Kangana Ranaut को जेल भेजने की मांग

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए जा रहे विवादित बयान पर कहा कि रनौत रोज देश व पंजाब के किसानों के खिलाफ जहर उगलती है. अब कंगना रनौत कह रही है कि किसान खालिस्तानी हैं और किसान आंदोलन के बीच मर्डर व रेप हुए हैं. ऐसा बोलकर वह देश के किसानों को गाली दे रही है.

वेरका ने कहा कि कंगना किसी की शह पर ऐसा बोल रही है और भाजपा को इस पर सफाई देनी चाहिए. क्योंकि वह भाजपा की सांसद है. बता दें कि वेरका ने मुख्यमंत्री मान से मांग की है कि वह रनौत के खिलाफ जांच कर एफआईआर दर्ज करवाए और उनपर एनएसए की धाराएं लगाकर उन्हें डिब्रूगढ़ जेल भेजे.

आप नेता ने की आलोचना

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने भी विवादित बयानों के लिए भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि वह लगातार पंजाब का माहौल खराब करने वाला बयान दे रही है. कंगना रनौत कभी पंजाब के किसानों को बदनाम करने वाला बयान देती है तो कभी पंजाबियों को आतंकवादी कहती है. उनके बयानों से ऐसा लगता है जैसे उसे बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व का समर्थन प्राप्त है या पार्टी द्वारा उससे जानबूझकर ऐसा बयान दिलवाया जा रहा है.


Also Read-

हरियाणा में BJP की बत्ती गुल, सर्वे ने बढ़ाई टेंशन

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *