NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आज यानी 6 जुलाई 2024 से शुरू की जानी थी. जिसे टाल दिया गया है. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसी दिन शुरू होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार करने के बाद लिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग की नई डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
नीट काउंसलिंग को लेकर संशोधित डेट की घोषणा 8 जुलाई, 2024 को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद होने की संभावना है. नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित होने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता में इस मसले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है.
जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि NEET-UG का मामला दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है. नॉन बायलॉजिकल प्रधानमंत्री और उनके बायलॉजिकल शिक्षा मंत्री अपनी अक्षमता और असंवेदनशीलता के और सबूत दे रहे हैं. हमारे लाखों युवाओं का भविष्य उनके हाथों में बिल्कुल असुरक्षित है.
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है मामला
गौरतलब है कि नीट यूजी परीक्षा लगातार विवादों में बनी हुई है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. अपनी सुनवाई के दौरान SC ने एनटीए को 1563 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पुन आयोजित कराने का निर्देश दिया था. इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि नीट यूजी काउंसलिंग पर कोई भी रोक नहीं लगाई जाएगी.
बता दें कि एडमिशन के लिए काउंसलिंग कई राउंड में आयोजित की जाएगी. जिसमें स्ट्रे वेकेंसी राउंड और मॉप-अप राउंड शामिल हैं. जिन छात्रों ने NEET UG परीक्षा पास कर ली है, उन्हें पहले काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.