Paper Leak Cases In Narendra Modi Govt

Paper Leak Cases In Narendra Modi Govt

Share this news :

Paper Leak Cases In Narendra Modi Govt: नेट-यूजीसी की जो परीक्षा 18 जून को कराई गई उसे 19 जून को शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दिया. नीट में धांधली के बाद नेट-यूजीसी की परीक्षा का रद्द कर दिया जाना अभ्यर्थियों के लिए किसी झटके से कम नहीं है. सरकार अभी तक नीट में धांधली का जवाब दे नहीं पाई है. ऐसे में नेट-यूजीसी की हो चुकी परीक्षा को अचानक रद्द कर देने से सरकार और मुश्किलों और संदेह के घेरे में आ गई है, विपक्ष पर नीट के साथ नेट- यूजीसी की परीक्षा रद्द करने को लेकर केंद्र सरकार और शिक्षा मंत्रालय पर हमलावर है.

कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा “मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कल देश के विभिन्न शहरों में UGC-NET की परीक्षा कराई गई. आज पेपर लीक के शक में परीक्षा रद्द कर दी गई. पहले NEET का पेपर लीक हुआ और अब UGC-NET का. मोदी सरकार- ‘पेपर लीक सरकार’ बन गई है.” वहीं , बीते 10 साल में कई बार ऐसे मामले आए जब बड़े पेपर लीक हुए. आइए आपको बताते हैं कि मोदी राज में कितने पेपर लीक हुए है.

मोदी राज में पेपर लीक का पहला कब आया सामने


मोदी राज में पेपर लीक का पहला बड़ा मामला सरकार बनने के बाद अगस्त 2014 में सामने आया, जब राजस्थान के बिकानेर में सेना की भर्ती का पेपर लीक हो गया. जब ये पेपर लीक हुआ तो केंद्र में बीजेपी सरकार थी ही राज्य में भी बीजेपी की सरकार थी. उस समय राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थीं. पेपर लीक का दूसरा मामला 2015 में सामने आया जब ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) का पेपर लीक हो गया था. इस परीक्षा में कुछ 6.3 लाख छात्र शामिल हुए थे.

2017 में भी हुआ सेना भर्ती का पेपर लीक


साल 2016 में कर्मचारी चयन आयोग ने 20 मार्च 2016 को देश में अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की गई SSC CPO (SI|ASI) एग्जाम को रद्द कर दिया था, क्योंकि ये पेपर भी लीक हो गया था. इसके बाद फरवरी 2017 में भी सेना भर्ती का पेपर लीक हो गया. साल 2017 की मई में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कराई जाने वाली एससएसी एमटीएस की परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया और ये रद्द हो गई. साल 2017 में ही इस बार की ही तरह साल 2017 में भी नीट का पेपर लीक हुआ था. दिसंबर 2018 में गुजरात में पेपर लीक का मामला सामने आया, जब वहां गुजरात पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट परीक्षा का पेपर लीक हो गया. ये भी बीजेपी नित सरकार में ही हुआ.

इसके बाद दिसंबर 2021 बीजेपी सरकार में ही गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की परीक्षा का भी पेपर लीक होने का मामला सामने आया. इसके बाद फरवरी 2024 में उत्तर प्रदेश में होने वाली यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया. फरवरी फ़रवरी 2024 में ही यूपी में RO/ARO की परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया. वहीं साल 2024 में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में नीट का पेपर लीक हुआ और परीक्षा में धांधली हुई.

चाइल्ड पॉवर्टी के मामले में भारत की पाकिस्तान से भी बुरी स्थिति, 40% बच्चों को नहीं मिल पा रहा पोषक आहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *