Rahul Gandhi
Rahul Gandhi Raebareli Visit: नेता विपक्ष राहुल गांधी मंगलवार (09 जुलाई) को अपने सांसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे, जहां उन्होंने चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने दिन की शुरुआत की. हनुमान मंदिर में मत्था टेकने के बाद नेता विपक्ष ने कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता से मुलाकात की. शहीद की मां से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं.
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी का पूरा शेड्यूल, देखें
मंगलवार सुबह 10 बजे राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे. जिसके बाद सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे. रास्ते में रुककर उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद राहुल गांधी ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मुलाकात की. राहुल से मिलने के बाद शहीद कैप्टन की मां मंजू ने कहा कि अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए. यह योजना सैनिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है.
शहीद के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी रायबरेली में किसान गोलीकांड शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी. शहीद स्मारक पर ही राहुल गांधी ने वृक्षारोपण किया.
शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी रायबरेली एम्स पहुंचे. जहां उन्होंने OPD में मरीजों का हाल चाल जाना. साथ ही अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिया.
इन सब के बीच राहुल गांधी ने जनता से मुलाकत की, जहां लोगों ने नेता प्रतिपक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
Also Read: मोदी 3.0 का एक महीना: 7 आतंकी हमले, 12 जवान शहीद, 9 नागरिकों की मौत