Kirodilal Meena

Kirodilal Meena

Share this news :

Kirodilal Meena Resigns: राजस्थान सरकार में कृषि और ग्रामीण मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, किरोड़ीलाल मीणा ने लगभग 10 दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा है. मंत्री ने आज इसका सार्वजनिक रुप से ऐलान किया है. हालांकि अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है.

इस्तीफा देने का किया घोषणा

दरअसल, किरोड़ीलाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अगर पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से बीजेपी एक भी सीट हारती है तो वह इस्तीफा दे देंगे. गौरतलब है कि गौरतलब है कि बीजेपी 7 में से 4 सीटों पर हार गई. इसमें दौसा, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट शामिल है. इस करारी हार के बाद से ही कांग्रेस के नेता लगातार किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे (Kirodilal Meena Resigns) की मांग कर रहे थे.

4 सीटों पर हारी बीजेपी

दौसा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा ने बीजेपी के कन्हैयालाल मीणा को 237340 वोटों से हराया था. वहीं धौलपुर-करौली लोकसभा सीट पर कांग्रेस के भजनलाल जाटव 98945 वोटों से जीते थे. यहां से बीजपी की इन्दु देवी चुनाव हार गईं. जबकि भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की संजना जाटव ने बीजेपी के रामस्वरूप कोली को हराया था.इसके अलावा टोंक-सवाई माधोपुर पर भी कांग्रेस के हरीश मीणा को जीत मिली थी.

यह भी माना जा रहा है कि कोरोड़ीलाल मीणा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीच मतभेद भी काफी बढ़ गए थे. उनके इस्तीफे का यह कारण भी हो सकता है. बीजेपी से भी उनकी नाराजगी चल रही थी. डॉक्टर मीणा ग्रामीण विकास मंत्रालय से पंचायती राज और कृषि मंत्रालय से कृषि विपणन काटकर मंत्री बनाए जाने से भी पार्टी से खफा थे.


Also Read-

मृत लड़की को पुनर्जीवित करने का दावा, 23 साल पहले गिरफ्तार हुए थे भोले बाबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *