Team India Welcome

Team India Welcome: देश लौटने पर टीम इंडिया का हुआ भव्य स्वागत

Share this news :

Team India Welcome: टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया गुरुवार (4 जुलाई) को भारत लौट आई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का फैंस ने भव्य स्वागत किया. सुबह करीब 6 बजे टीम एयरपोर्ट पर लैंड हुई. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस को ट्रॉफी की झलक दिखाई. इसके बाद टीम आईटीसी मौर्या होटल पहुंची. होटल में भी टीम इंडिया के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई हैं. कुछ ही देर में टीम इंडिया पीएम मोदी से मुलाकात करेगी.

खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

टीम इंडिया एयरपोर्ट से बस के जरिए होटल पहुंची. होटल पहुंच के बाद खिलाड़ियों में खूब उत्साह दिखाई दिया. कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम के कई और खिलाड़ी डांस करते हुए नजर आए. होटल में खिलाड़ियों के लिए खास नाश्ता तैयार किया गया है. खिलाड़ियों को नाश्ते में उनकी पसंद के छोले भटूरे, लस्सी और स्नैक्स दिए जाएंगे. आईटीसी होटल के शेफ शिवनीत पहोजा ने बताया कि उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए खास चॉकलेट भी तैयार किया है. आईटीसी मौर्य होटल में टीम इंडिया के लिए खास केक भी तैयार किया गया है. इस केक को भारतीय टीम की जर्सी की थीम पर बनाया गया है.

पीएम मोदी के करेंगे मुलाकात

होटल में कुछ घंटे आराम करने के बाद टीम के खिलाड़ी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. 10 से 12 बजे के बीच टीम इंडिया की पीएम मोदी से मुलाकात हो सकती है. बता दें कि भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंस गई थी. आज टीम इंडिया बारबाडोस से भारत आई है.


Also Read-

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर का हुआ ताबदला, जांच पूरी होने तक बेंगलुरु हुई तैनाती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *