Akhilesh Yadav and PM Modi

UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Share this news :

UGC-NET Exam: नीट पेपर लीक का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि इसी बीच बुधवार देर शाम को शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट की परीक्षा भी रद्द कर दी. मंत्रालय ने पेपर लीक के संदेह में परीक्षा रद्द की है. नीट पेपर लीक के बाद अब नेट परीक्षा रद्द होने पर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के राज में पेपर माफिया एक के बाद एक, हर एग्जाम में धांधली कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश भी हो सकती है.

क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने गुरुवार (20 जून) को अपने अधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कहा, “गहरी बात समझिए, पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होगा तो कानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी. जिससे देश-प्रदेश में अशांति और अस्थिरता बनी रहेगी. ⁠NEET की परीक्षा में घपला होगा तो ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे और देश के लोगों के इलाज के लिए भविष्य में डॉक्टरों की कमी और बढ़ जाएगी और बेईमान लोग, जनता के जीवन के लिए खतरा बन जाएंगे.”

हो सकता है बड़ा षड़यंत्र

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि नेट परीक्षा (UGC-NET Exam) न होने से, पहले से शिक्षकों की जो कमी चली आ रही है, उसमें और भी ज्यादा इजाफा होगा. शिक्षकों की कमी से देश के मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न होगी, जो कालांतर में देश के लिए बेहद घातक साबित होगी. उन्होंने कहा कि इन सबसे प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी. ये हमारे देश के शासन-प्रशासन व देश के मानव संसाधन के विरूद्ध कोई बहुत बड़ा षड्यंत्र भी हो सकता है, जिसके दूरगामी नकारात्मक परिणाम निकलेंगे.

मामले की जांच की मांग करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोर्ट की निगरानी में इसकी कठोर जांच हो और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए, और कोई भी अपराधी छोड़ा न जाए. फिर वो चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो या फिर उसके सिर पर सत्ता का हाथ ही क्यों न हो. लोग कह रहे हैं जो भ्रष्ट लोग कोरोना के वैक्सीन में चुनावी चंदे के नाम पर पीछे से करोड़ों रूपये खा सकते हैं, वो भला परीक्षा-प्रणाली को क्या छोड़ेंगे.


Also Read-

UGC-NET 2024: मोदी सरकार नहीं, ‘पेपर-लीक सरकार’…, UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर बोली कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *