नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल कर लिया है. प्रस्ताव के पक्ष में 129 वोट पड़े. वहीं, विपक्ष ने वोटिंग के दौरान वॉकआउट किया. ऐसे में विपक्ष में शून्य वोट पड़े. वोटिंग से पहले आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव सत्ता पक्ष के खेमे में जाकर बैठ गए. जिससे साफ हो गया कि नीतीश कुमार आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे. हालांकि इन सब के बीच तेजस्वी यादव ने अपने भाषण से सबका दिल जीत लिया.
नीतीश जी की गारंटी कौन लेगा: तेजस्वी यादव
सोमवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जेडीयू को निशाने पर लिया. चर्चा की शुरुआत में तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी की गारंटी तो बहुत मज़बूत गारंटी है. क्या मोदी जी गारंटी लेंगे कि ये फिर से पलटेंगे या नहीं. खैर हमको इसकी चिंता नहीं है.’
बिहार में मोदी जी को आपका भतीजा रोकेगा
नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव ने कहा कि कम से कम एक बार बता तो देते. आप तो कुछ बताए भी नहीं. हम आपको कुछ कहे हैं. आप हमसे कहे होते तो हम बाहर से समर्थन दे दिए होते. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी, आप जो झंडा लेकर चले थे कि देश में मोदी जी को रोकना है. आपका भतीजा झंडा उठाकर बिहार में मोदी जी को रोकेगा.
नीतीश ने भी किया पलटवार
अंत में नीतीश कुमार ने अपने भाषण के दौरान कहा कि इनके समय हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था. 2005 से पहले ऐसे झगड़े होते थे. 15 साल तक कार्रवाई नहीं की. हम लोगों ने कार्रवाई की. समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया. हमने काफी काम किया है. आज बिहार की सड़कों पर रात बारह बजे भी महिलाएं बेखौफ घूम सकती हैं. पहले क्या स्थिति थी, आपको पता है.
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि 2015 में जब हमने सात निश्चय किए. इस पर काम किया, इसके बाद सात निश्चय-2 पर काम किया. शिक्षा पर काफी काम हो रहा था. लेकिन दबाव देकर ये (शिक्षा मंत्रालय) ले लिए. जब हम काम कर रहे थे तो ये लोग मना किए.