Akhilesh Yadav On Electoral Bond: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी ने मंहगाई को चरम पर पहुंचाया है और इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम में ईडी सीबीआई, इनकम टैक्स को आगे कर करके चंदे वसूले गए, ये सोचा भी नहीं जा सकता था.
डिंपल यादव ने भरा नामांकन
मंगलवार को अखिलेश अपनी पत्नी और सपा नेता डिंपल यादव के साथ मैनपुरी पहुंचे थे. जहां, डिंपल यादव ने अपना नामांकन पर्चा भरा. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, “मंहगाई इन लोगों (मोदी सरकार) ने चरम सीमा पर पहुंचा दी है. ऐसा इसलिए भी हुआ है क्योंकि कुछ लोगों को इन्होंने मुनाफ़ा ज्यादा पहुंचाने की कोशिश की है. जिस तरीके से इलेक्टोरल बॉन्ड में भ्रष्टाचार हुआ है क्या कोई सोच सकता है कि बॉन्ड के बहाने ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को आगे कर करके चंदा वसूला गया हो.”
लगातार किसान कर रहे आत्महत्या
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी के लोग बहुत प्रचार कर रहे थे वैक्सीन का, सुनने में आ रहा वैक्सीन वालों से भी चंदा बटोरा है. इससे भ्रष्टाचार और मंहगाई बढ़ी है. इधर, खबरें आ रही हैं, सरकारी आंकड़े बता रहे हैं और जो सर्वे आए हैं वो बताते हैं कि 80-90 फ़ीसदी पढ़े-लिखे लोग बेरोज़गार हैं. जो लोग ‘विश्व गुरु’ बनाना चाहते हैं, उनकी सरकार में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. ये वही किसान हैं जिनके लिए इन्होंने तीन काले कानून लाए थे और वापस लेने पड़े.
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट
Also Read: Bihar: ‘संविधान बदलने वालों की आंख निकाल लेंगे’, बीजेपी नेताओं पर भड़के लालू यादव