BJP MP Suresh Gopi

BJP MP Suresh Gopi

Share this news :

BJP MP Suresh Gopi: केरल के त्रिशूर से BJP सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘मदर ऑफ इंडिया’ की उपाधि दी है. गोपी ने कहा है कि वह इंदिरा गांधी को ‘भारत की मां’ मानते थे. इसके साथ ही BJP सांसद ने दिवंगत कांग्रेसी मुख्यमंत्री के करुणाकरण को भी साहसी मुख्यमंत्री बताया है.

सुरेश गोपी ने करुणाकरण और एक अन्य पूर्व सीएम ईके नयनार को भी अपना ‘राजनीतिक गुरु’ बताया है. भाजपा नेता ने अपने निर्वाचन क्षेत्र त्रिशूर में करुणाकरण के स्मारक ‘मुरली मंदिरम’ का दौरा करने के बाद यह बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि उनके दौरे का कोई राजनीतिक अर्थ न निकाला जाए, क्योंकि वे अपने गुरु को श्रद्धांजलि देने आए हैं.

गौरतलब है कि सुरेश गोपी ने हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में केरल के त्रिशूर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. सुरेश गोपी ने के. करुणाकरण के बेटे और कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन को हराया है. ऐसे में गोपी केरल से भाजपा के पहले सांसद हैं. मालूम हो कि राज्यमंत्री बने सुरेश गोपी शपथ लेने के तुरंत बाद से सुर्खियों में थे. जब खबर आई थी कि वह अपना मंत्री पद छोड़ना चाहते हैं.

हालांकि गोपी ने एक पोस्ट में इस बात को पूरी तरह गलत बताया था. सुरेश ने एक्स पर लिखा, ‘कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने जा रहा हूं. यह पूरी तरह गलत है. मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

Also Read: ‘बीजेपी को उसका अहंकार ले डूबा’, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोले सचिन पायलट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *