Kalyan Banerjee Kit-Kit Jibe at BJP: लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का भारतीय जनता पार्टी का मजाक उड़ाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. मंगलवार (2 जुलाई) को सदन में टीएमसी सांसद ने जमकर बीजेपी पर तंज कसा. भाजपा के चुनावी नारे ‘अबकी बार 400 पार’ की उन्होंने कित-कित खेल से तुलना की, जिसपर सदन में बैठे सभी सांसद हंस पड़े.
सांसद का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बीजेपी का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘आपने बोला था कि अबकी बार 400 पार. खेल शुरू हो गया था सर. खेल तो बहुत से खेल हैं. चू कित कित भी खेल है. चू 400 में और कित कित कित कित कित.., कितना हुआ 240.’ बता दें कि कल्याण बनर्जी बीजेपी के लोकसभा चुनाव में दिए गए 400 पार के नारे पर तंज कसा है. बीजेपी ने चुनाव के पहले 400 पार का नारा दिया था लेकिन वह मात्र 240 पर सिमट कर रह गई.
हंसने लगे सभी सासंद
भाजपा का मजाक उड़ाते हुए टीएमसी सांसद (Kalyan Banerjee Kit-Kit Jibe) जब कित कित बोलने लगे तो महुआ मोइत्रा समेत उनके आस पास बैठे सभी सांसद जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे. वायरल वीडियो में कल्याण बनर्जी ने दोनों हाथ उठाकर कित-कित बोलना शुरु किया और हाथ धीरे-धीरे नीचे कर लिया. इस इशारे से उन्होंने यह बताने की कोशिश की बीजेपी के 400 पार का नारा कैसे खिसक कर 240 पर आ गया.
स्पीकर से भी ली चुटकी
टीएमसी सांसद यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने स्पीकर ओम बिरला को भी सबसे अधिक स्मार्ट कह डाला. स्पीकर की तरफ देखते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि ‘सर हम आपको ही देख रहा है. हम किसी को नहीं देख रहा है. आपसे ज्यादा स्मार्ट इधर कोई जैंटलमैन नहीं है. जो उनको छोड़कर आपको देखेंगे. गुड ऐक्ट्रेस भी आया, लेकिन उनको नहीं, आपको ही देखता है सर. सिर्फ आप. आप ही हैं अंदर में.’
Also Read-
‘तो क्या मैं आपको मंदबुद्धि लगता हूं…’, सदन में धनखड़ पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे