Parliament Session

Parliament Session

Share this news :

Parliament Session: संसद के दोनों सदनों में विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. एक तरफ जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गरज रहे हैं, तो वहीं राज्य सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोर्चा संभाला है. इसी कड़ी में मंगलवार (2 जुलाई) को सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और चेयरमैन जगदीप धनखड़ के बीच गहमागहमी देखने को मिली. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, हुआ यूं कि सदन में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी भाषण दे रहे थे. वह मोदी सरकार को उसके वादें याद दिला रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत काफी कम है. लेकिन मोदी सरकार ने देश में तेल के दाम नहीं घटाए. उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि पीएम मोदी ने अपने कुछ दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया. इस पर चेयरमैन जगदीप धनखड़ भड़क गए और उन्होंने प्रमोद तिवारी को टोकते हुए कहा कि आपके पास सबूत हो तो ही अपनी बातें कहें.

धनखड़ ने की जयराम रमेश की तारीफ

इन सब के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनी बात रखी, जो जगदीप धनखड़ को एक बार फिर नागवार गुजरी. ऐसे में धनखड़ ने जयराम रमेश के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जयराम रमेश इतने समझदार है कि उन्हें खरगे की जगह बैठना चाहिए. बस इसी बात पर मल्लिकार्जुन खड़गे भड़क गए. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसका मतलब आप मुझे मंदबुद्धि बता रहे हैं.

आपके दिमाग में वर्ण सिस्टम है- खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “आपके दिमाग में आज भी वर्ण सिस्टम है. आप इसी कारण रमेश को प्रतिभाशाली बता रहे हैं. और मुझे मंदबुद्धि बता रहे हैं. इसी कारण आप कह रह हैं कि मेरी जगह उनको बैठना चाहिए. खड़गे दलित समुदाय से आते हैं.”

धनखड़ को देना पड़ा सफाई

इस पर धनखड़ ने सफाई देते हुए कहा कि आप मेरी बात को नहीं समझ पाए. जितना मैं आपका आदर करता हूं उसका एक अंश भी आप मेरे लिए करेंगे तो आपको महसूस होगा कि मैंने कहा क्या है.

Also Read: Ramdas Athawale: रामदास आठवले ने राहुल गांधी को बताया आतंकवादी, भड़का बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *