Mallikarjun Kharge and PM Modi

जवानों की शहादत से PM मोदी को नहीं पड़ता फर्क, कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

Share this news :

Mallikarjun Kharge Reply to PM Modi: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए हमारी न्यायपालिका पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. बता दें कि पीएम मोदी ने कल कहा था कि दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है.

पीएम मोदी का ये बयान वकीलों के पत्र के लिखने के बाद आया. दरअसल, गुरुवार को देश के 600 से अधिक वकीलों ने सीजेआई को पत्र लिखकर न्यायपालिका को खतरे में बताया और इसे राजनीतिक और व्यावसायिक दबाव से बचाने की बात कही थी.

क्या कहा खरगे ने?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए पीएम मोदी से कई सवाल किए. उन्होंने कहा कि चूंकि आप भारत की संस्थाओं को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं, इसलिए मेरे पास आपके लिए कुछ प्रश्न हैं. खरगे के सवाल इस प्रकार हैं-

  • सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठतम न्यायाधीशों ने एक अभूतपूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की और आपके शासन द्वारा “लोकतंत्र के विनाश” के खिलाफ चेतावनी क्यों दी?
  • आपकी सरकार द्वारा न्यायाधीशों में से एक को राज्यसभा के लिए क्यों नामित किया गया था?
  • आपकी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल से उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश को क्यों मैदान में उतारा है?
  • आप राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) क्यों लाए, जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था?

‘भारत की संस्थाएं भारत की संपत्ति’

मल्ल्किार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने आगे कहा कि भारत की संस्थाएं भारत के लोगों की संपत्ति हैं. पीएम मोदी, आप उनकी शक्तियां छीनने और हमारे देश को कमजोर करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हैं. कांग्रेस पार्टी ने इन संस्थानों के निर्माण और पोषण में मदद की. हमारे हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनके लिए अपनी जान दे दी. हम इन संस्थाओं को आपसे वापस लेकर भारत की जनता को लौटा देंगे.


Also Read-

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शुरु, बेटे ने फिर लगाया धीमा जहर देने का आरोप

Arvind Kejriwal: अमेरिका और जर्मनी के बाद अब UN ने उठाया केजरीवाल की गिरफ्तारी मुद्दा

PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *