PM Modi Speech

PM Modi Speech

Share this news :

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (02 जुलाई) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी अपनी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए लेकिन उनके भाषण से देश के वाजिब मुद्दे गायब थे. पीएम मोदी ने अपने भाषण ने एक बार भी महीनों से जल रहे मणिपुर का जिक्र नहीं किया. जिसपर विपक्ष ने कड़ी नाराजगी जाहिर की.

लोकसभा में पीएम मोदी के सम्बोधन के एक दिन बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के प्रति निष्ठुर व्यवहार दिखाया और कोई संवेदना नहीं जताई, जिसके कारण सदन में हंगामे की स्थिति बनी. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पीएम मोदी के सम्बोधन के बाद कहा, ” हमारी मांग थी कि PM मोदी हमारे मणिपुर के सांसद को अपनी बात रखने का मौका दें, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. PM मोदी ने 2 घंटे भाषण दिया, वही पुरानी घिसी-पिटी बातें करते रहे, लेकिन मणिपुर पर कुछ नहीं बोला. इसीलिए INDIA गठबंधन ने एकजुट होकर मणिपुर के लिए न्याय की आवाज उठाई.”

चुटकुले सुनाते रहे PM मोदी

मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने कहा कि सदन के अंदर पीएम मोदी के पास चुटकुले सुनाने का वक्त था लेकिन उन्होंने एक बार भी मणिपुर का जिक्र करना मुनासिब नहीं समझा.

गुजरात में पार्टी कार्यालय पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस ने कहा कि कल RSS और BJP के लोगों ने हिंसक हमला किया. ये कायरतापूर्ण हमला नेता विपक्ष राहुल गांधी की उस बात को साबित करता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि BJP के लोग हिंसा और नफरत फैलाते हैं. गुजरात की जनता इन्हें सही समय आने पर सबक सिखाएगी और गुजरात में INDIA जीतेगा.

Also Read: Rajya Sabha Session: ‘झूठ बोलना बंद करो’ के नारे के साथ PM मोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने किया वॉकआउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *