Rahul Gandhi: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शुक्रवार (12 जुलाई) को शादी हो रही है. अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हैं. इस शादी में शामिल होने दुनिया भर से लोग आ रहे हैं. अनंत अंबानी हर फंक्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. लगभग देश के सभी शीर्ष नेता अम्बानी की में पहुंच रहे हैं. लेकिन गांधी परिवार से इस शादी से दूरी बनाने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी 4 जुलाई 2024 को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास दस जनपथ पहुंचे थे. यहां उन्होंने सोनिया गांधी को अनंत और राधिका की शादी के निमंत्रण दिया था. हालांकि, मुंबई में हो रही इस शादी में राहुल गांधी, सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी में से कोई भी शामिल नहीं हो रहा है.
महाराष्ट्र के दौरे पर हैं राहुल गांधी
दरअसल, नेता विपक्ष राहुल गांधी फिलहाल महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी अनंत अंबानी की शादी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल इस शादी में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं.
राहुल गांधी के लिए अंबानी की शादी से जरूरी है जनता
मालूम हो कि एनसीपी (शरद गुट) के मुखिया शरद पवार ने राहुल गांधी को पंढरपुर यात्रा के लिए निमंत्रण दिया है. पंढरपुर यात्रा में लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं. पंढरपुर यात्रा के साथ मराठी मानुष की भावना और श्रद्धा जुड़ी हुई है. ऐसे में राहुल गांधी ने तय किया है कि वह खुद इस यात्रा का हिस्सा होंगे. राहुल गांधी 14 जुलाई को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे.
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित वर्ल्ड जियो सेंटर में होगी. इसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन है.
Also Read: CM अरविंद केजरीवाल को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत