Gujarat Model

इस वीडियो ने खोल दी गुजरात मॉडल की पोल

Share this news :

Gujarat Model: देश में जब कहीं चुनाव होने होते हैं तब भारतीय जनता पार्टी अपने ‘गुजरात मॉडल’ का जिक्र जरूर करती है. वह बताती है कि इस मॉडल के तहत हमने गुजरात में विकास किया है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिलती है. इन दिनों गुजरात की जो तस्वीर निकल कर सामने आ रही हैं, वह भाजपा के गुजरात मॉडल की पोल खोलने के लिए काफी है. दरअसल, गुजरात के एक होटल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ी दिखाई दे रही है.

दरअसल, गुजरात के भरूच स्थित एक होटल में बेरोजगार युवा प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे थे. इंटरव्यू के लिए बड़ी तादाद में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी और इंटरव्यू के लिए पहले बिल्डिंग में घुसने के लिए युवा आपस में धक्का-मुक्की करने लगे. तभी इस दौरान वहां लगी रेलिंग धराशाही हो गई. अब जरा सोचिए जब एक प्राइवेट नौकरी के इंटरव्यू देने के लिए युवाओं को कितनी मशक्कत करनी पड़ती है तो नौकरी पाने में कितनी मशक्कत करनी पड़ती होगी.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना अंकलेश्वर के लॉर्ड्स प्लाजा होटल में हुई. थर्मैक्स कंपनी ने वहां वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया था. कंपनी ने 10 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी, लेकिन इंटरव्यू देने के लिए हजारों युवा वहां पहुंच गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे मोदी का गुजरात मॉडल का नमूना बताकर तंज कस रहे हैं. वहीं, विपक्षी नेता भी मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी ने वायरल हो रहे वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ‘नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल गुजरात के भरूच में एक होटल की नौकरी के लिए बेरोजगारों की भारी भीड़ जुट गई. हालात ऐसे बने कि होटल की रेलिंग टूट गई और गुजरात मॉडल की पोल खुल गई. नरेंद्र मोदी इसी बेरोजगारी के मॉडल को पूरे देश पर थोप रहे हैं.’ वहीं, कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसे नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत बताया.

राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, बेरोजगारी की बीमारी’ भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का ‘एपिसेंटर’ बन गए हैं. एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है.

कांग्रेस ने इस मॉडल को बताया “धोखेबाज़ी मॉडल”

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ये वीडियो 22 वर्षों से भाजपा द्वारा गुजरात की जनता से किए गए “धोखेबाज़ी मॉडल” का प्रमाण है. ये वीडियो 10 वर्षों से मोदी सरकार ने जिस तरह युवाओं की नौकरियां छीनी है, उनके भविष्य को तबाह किया है उसका ठोस सबूत भी है. सालाना दो करोड़ नौकरियां देने का भाजपाई वादा किया था लेकिन मिला क्या- पेपर लीक, भर्ती भ्रष्टाचार, शिक्षा माफ़िया, सरकारी नौकरियों को सालों तक ख़ाली रखना, SC/ST/OBC/EWS पदों को जानकर नहीं भरना,अग्निवीर जैसी योजना लाकर ठेके पर भर्ती करना, और करोड़ों युवाओं को दर-दर ठोकरें खाने के लिए छोड़ देना इन सभी के भेंट चढ़ गया है!’

भाजपा ने युवाओं को बेरोजगारी के महासागर में धकेला

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो को एक्स पर शेयर कर लिखा, ‘ये है झूठे विकास के गुजरात मॉडल का सच … दस-बीस हज़ार रूपये के लिए आई कुछ रिक्तियों के लिए हज़ारों का जमावड़ा. भाजपा ने देश भर के युवाओं को अपनी नीतियों की वजह से बेरोजगारी के महासागर में धकेल दिया है. यही वो युवा हैं जो भाजपा सरकार को हटाकर अपने भविष्य का रास्ता बनाएंगे क्योंकि जब तक भाजपा है तब तक कोई उम्मीद नहीं.’


Also Read-

यूपी-बिहार में रोजगार का अभाव, सपनों को उड़ान देने वाली बसें बन रही मौत की वजह!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *