Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Share this news :


Arvind Kejriwal Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. सुनीता केजरीवाल को लेकर तरह-तरह की अटकले लगाई जा रहीं हैं. इन सब के बीच खबर आ रही है कि AAP के सभी विधयकों को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मीटिंग के लिए अपने आवास पर बुलाया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार (02/04/ 2024) को दोपहर में आम आदमी पार्टी(AAP) के सभी विधायक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचेंगे.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में हैं सुनीता केजरीवाल

बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुनीता केजरीवाल अपने पति के लिए मुखर आवाज बन कर उभरी हैं. अरविंद केजरीवाल की तरह सुनीता केजरीवाल भी एक आईआरएस अधिकारी रह चुकी हैं.

बन सकते हैं पार्टी का नया चेहरा

सुनीता केजरीवाल के पास भी 20 साल से ज्यादा का प्रशासनिक कार्यों का अनुभव है. ऐसे में पति अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले में जेल जाने के बाद वह पार्टी और दिल्ली दोनों का चेहरा बन जाएं इसमें कोई आश्चर्च की बात नहीं होनी चाहिए. हालांकि, अभी तक न तो पार्टी और न ही सुनीता केजरीवाल ने इसको लेकर कुछ कहा है.

गौरतलब है कि बीते रविवार को ही दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बगल में सुनीता केजरीवाल को सीट दिया गया. इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Also Read: Arvind Kejriwal: पूछताछ के दौरान अरविंद केजरीवाल के सामने असहाय दिखी ED, जानें कहां आ रही परेशानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *