Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

Share this news :

Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लग सकता है. मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अजय निषाद अब कांग्रेस में शामिल हो सकते है. इस तरह पीएम मोदी का परिवार चुनाव से पहले बिहार में बिखरता दिख रहा है.

भाजपा पर लगाया छल करने का आरोप

दरसअल, बीजेपी सांसद अजय निषाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ टैग को भी हटा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘भाजपा द्वारा छल किये जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देता हूं.’

मैदान छोड़ भाग रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी

उधर दूसरी ओर 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है. हालांकि पार्टी के कई दिग्गज पहले ही मैदान छोड़ भाग चुके हैं. अब बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से 10 सालों तक सांसद रहे अजय निषाद ने पार्टी को अलविदा कह दिया है, ऐसे में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

कांग्रेस की टिकट पर आ सकते हैं मैदान में

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर महागठबंधन से मुजफ्फरपुर के प्रत्याशी हो सकते हैं. कांग्रेस अजय निषाद को टिकट दे सकती है क्योंकि वह 2014 से लगातार मुजफ्फरपुर के सांसद बने हुए हैं. 2014 में उन्होंने कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को दो लाख 22 हजार के करीब वोट से हराया था. कांग्रेस यह मानती है कि अजय निषाद आते हैं तो उनकी जीत सुनिश्चित होगी. अभी महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के पास ही है.

Also Read: Arvind Kejriwal: पूछताछ के दौरान अरविंद केजरीवाल के सामने असहाय दिखी ED, जानें कहां आ रही परेशानी

Also Read: Fact-Check: राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश में जुटी बीजेपी, फेक वीडियो वायरल कर फैलाया झूठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *