Table of Contents
Bihar Liquor Crisis: बिहार के सीवान और छपरा में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में छपरा के 8 लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि शराब पीने से लोगों की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बिहार के 16 गांवों में जहरीली शराब से अब तक एक महिला समेत कुल 36 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार सुबह सीवान में 3 और सारण में 2 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने अभी 24 मौतों की पुष्टि की है.
मामले में पत्रकारों से बात करते हुए सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा, बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जानकारी मिली कि मगहर और औरैया पंचायतों में रहस्यमय परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों की एक टीम तुरंत इलाके में भेजी गई और 12 और लोगों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. लेकिन उनमें से एक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई.
आंखों की रोशनी भी गई (Bihar Liquor Crisis)
जानकारी के मुताबिक, सीवान (Bihar Liquor Crisis) में 5 और सारण में 2 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. 44 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि सीवान में 14 अक्टूबर से मौत का सिलसिला शुरु हुआ. सारण में जिनकी मौत हुई है, उन सभी ने 15 अक्टूबर को शराब पी थी.
छपरा के मसरख थाना के इब्राहिमपुर गांव के चौकीदार महेश राय और एसआई रामनाथ झा को सूचना जुटाने में लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं मशरख के थानाध्यक्ष धनंजय राय, एसआई छविनाथ यादव को शॉ कॉज नोटिस दिया गया है.
प्रियंका गांधी ने जताई चिंता
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बिहार में नकली शराब (Bihar Liquor Crisis) पीने से हुई कई लोगों की मौत पर चिंता जताई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रियंका गांधी ने कहा, बिहार के सीवान और सारण जिलों में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. “
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन जहरीली शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे आये दिन मौतें होती हैं. सरकार को इस पर लगाम लगानी चाहिए.
Also Read-
मोदी सरकार ने फिर किया भारत को शर्मसार, 13 करोड़ भारतीयों की रोजाना की कमाई 181 रुपए से भी कम
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा