Mukesh Sahani

Mukesh Sahani

Share this news :

Mukesh Sahani In India Alliance: एक तरफ जहां बिहार में NDA गठबंधन को झटके पर झटके मिल रहे हैं. वहीं, महागठबंधन दिन प्रतिदिन मजबूत होता नजर आ रहा है. वैसे तो महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है, लेकिन अब इसका हिस्सा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी बन गए हैं.

दरअसल, काफी समय से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से चल रही थी. आज (5 अप्रैल) आरजेडी कार्यालय में मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए. इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन में आरजेडी ने अपने खाते के 26 सीटों में तीन सीट मुकेश सहनी को दिया है.

इस मौके पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…राजद 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम अपने कोटे से मुकेश सहनी की पार्टी को 3 सीटें देंगे. तीन सीटें- गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी हैं…”

तेजस्वी संग मिलकर चटाएंगे धूल

मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव एक साथ मंच साझा कर आरजेडी कार्यालय में सम्मेलन किए. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए को उनको हम लोग धूल चटाने का काम करेंगे. बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती हैं, लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. किसी माई के लाल में दम नहीं है कि हमारे संविधान को खत्म कर सके.

बीजेपी के संपर्क में भी थे मुकेश

इससे पहले मुकेश सहनी ने दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी. लेकिन वहीं उनकी बात नहीं बन पाई थी. सीटों पर पेच फंस गया था. बिहार में महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे में आरजेडी के खाते में 26, कांग्रेस के खाते में 9, माले के खाते में 3, भाकपा और माकपा के खाते में एक-एक सीट मिली है. ऐसे में आरजेडी अपने खाते की 3 सीटें मुकेश सहनी की वीआईपी को देगी.

Also Read: Congress Manifesto: कांग्रेस ने जारी किया ‘न्याय पत्र’, जानें कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *