Mukhtar Ansari Death

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी सुपुर्द-ए-खाक

Share this news :

Mukhtar Ansari Death: गाजीपुर स्थित काली बाग में मुख्तार अंसारी के शव को शनिवार को पारिवारिक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मुख्तार को उसके माता-पिता की कब्र के बगल में दफन किया गया है. माफिया डॉन के जनाजे में उसके भाई अफजल अंसारी और बेटा उमर अंसारी के साथ पूरा परिवार शामिल हुआ.

ये लोग हुए जनाजे में शामिल

मोहम्मदाबाद यूसूफपुर में मुख्तार अंसारी को शनिवार सुबह 10.35 बजे दफन कर दिया गया. उसके जनाजे में परिवार समेत बड़ी संख्या में समर्थक इकट्ठे हुए थे. इस दौरान पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत सपा के कई नेता शामिल हुए थे. सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुख्तार अंसार का जनाजा निकला. वहां पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां भी मौजूद थीं और स्थिति पर नजर बनाए हुए थी.

शुक्रवार को लाया गया पैतृक निवास

पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार देर रात को मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर जिले में उसके पैतृक निवास पर लाया गया. मुख्तार के शव को उसके छोटे बेटे उमर अंसारी, बहू निकहत अंसारी और दे चचेचे भाइयों के सुपुर्द किया गया था. जनाजे के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही.

दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

बता दें कि गुरुवार (28 मार्च) को देर रात दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत (Mukhtar Ansari Death) हो गई. बांदा जेल में बंद गैंगस्टर की अचानक तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई.


Also Read-

Praful Patel: ‘आठ महीने पहले मोदी से जुड़े और अब CBI ने केस किया बंद’, प्रफुल्ल पटेल को लेकर बोली कांग्रेस

Fact-Check: राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश में जुटी बीजेपी, फेक वीडियो वायरल कर फैलाया झूठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *