Abbas Ansari Bail: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सोमवार को शस्त्र लाइसेंस मामले में सुप्रीम कोर्ट से अब्बास की जमानत याचिका मंजूर हो गई है. गौरतलब है कि अब्बास अंसारी ने इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी. ऐसे में उन्हें देश की सर्वोच्च न्यायलय से बड़ी रहत मिली है.
2019 में अब्बास के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
दरअसल, अब्बास पर शूटिंग प्रतियोगिता के बहाने विदेशी बंदूकें खरीदने का मामला दर्ज किया था. इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से कहा गया है कि अब्बास अंसारी कई आपराधिक मामलों में शामिल है. अब्बास पर एक लाइसेंस पर धोखाधड़ी कर कई शस्त्र लेने का भी आरोप है. अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने 12 अक्टूबर 2019 को शस्त्र लाइसेंस को लेकर एक मामला दर्ज किया था. जिसकी जांच के बाद पुलिस ने धारा 467, 468, 471, 420 और आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी. मालूम हो कि इससे पहले वाराणसी MP MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
सुभासपा की टिकट पर विधायक चुने गए थे अब्बास
अब्बास अंसारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. अब्बास अंसारी 2022 के चुनावों में यूपी की गाजीपुर सीट से सुभासपा की टिकट पर विधायक चुने गए थे.