Rain Flood Updates

Rain Flood Updates

Share this news :

Rain Flood Updates: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश (Rain Flood Updates) ने तबाही मचा रखी हैं. यूपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित गोरखपुर हुआ है. यहां राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अब तक 55 से ज्यादा गांव जलमग्न हो चुके हैं. प्रदेश में भीषण बारिश से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई.

नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा

राज्य राहत आयुक्त कार्यालय से गुरुवार रात प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में बारिश (Rain Flood Updates) से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में गोरखपुर के तीन, हरदोई के दो तथा संभल, रायबरेली, चित्रकूट, कौशाम्बी और संत कबीर नगर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश हो रहा है. साथ ही बैराजों से छोड़े जा रहे पानी और यमुना की सहायक नदियों में बाढ़ के कारण प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. कई जगह तो नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर है. गंगा में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के कारण मलाक हरहर और बेली के बीच निर्माणाधीन छह लेन के पुल के केबल वाले हिस्से का काम रोक दिया गया है. संगम क्षेत्र में निर्माणाधीन दशाश्वमेध घाट, किला घाट के निचले हिस्से में भी काम प्रभावित हुआ है.

शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक गंगा के बहाव के लिए बनाया गया नया चैनल पानी में डूब गया है. जिसके बाद बगल में गंगा पर बन रहे रेलवे पुल का काम भी रोक दिया गया. वहीं फर्रुखाबाद में रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. रामगंगा में आई बाढ़ से करीब दो दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं. मुख्य मार्ग पर जलभराव होने से गांवों का संपर्क भी कट गया है. सड़क पर जलभराव होने से आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं. छोटे वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है और बड़े वाहनों को सड़क से गुजारा जा रहा है.

कई राज्यों में भारी बारिश (Rain Flood Updates) की चेतावनी

यूपी के अलावा मौसम विभाग ने 8 राज्यों में भारी बारिश (Rain Flood Updates) का अलर्ट जारी है किया है. IMD ने बताया कि गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, केरल में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. यहां बीते दिन कई हिस्सों में भयंकर बारिश हुई. जिससे राज्य में सामान्य जनजीवन बुरा तरह प्रभावित हुआ है. कन्नूज जिले में भारी बारिश के चलते 80 लोगों को शिविरों में स्थानांतरित करना पड़ा.

नदी पार करते हुए हाथ की मौत

वहीं, एर्नाकुलम जिले में नदी पार करते हुए एक हाथी बह गया और उसकी मौत हो गई. वायनाड जिले के पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश हुई, जिससे 29 से ज़्यादा घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए, 1,000 से ज़्यादा लोगों को 22 शिविरों में स्थानांतरित करना पड़ा और क्षेत्र से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया. उत्तरी केरल के वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के कई हिस्सों से बाढ़ (Rain Flood Updates), पेड़ों के उखड़ने, संपत्ति को नुकसान और मामूली लैंडस्लाइड की  घटनाएं सामने आईं. यहां आईएमडी ने एक दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कर चिंता जताई, उन्होंने लिखा, “केरल में अत्यधिक बारिश बेहद चिंताजनक है – मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं राज्य के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे राहत और बचाव कार्यों में हर संभव मदद करें.”

(Rain Flood Updates) राहुल गांधी को पोस्ट

वहीं,  कांग्रेस पार्टी के नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “केरल में भारी बारिश के कारण जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मुझे उम्मीद है कि जिन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां सभी लोग पूरी सावधानी बरत रहे हैं और सुरक्षित रह रहे हैं. मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सहायता और राहत प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करें.”

(Rain Flood Updates) प्रियंका गांधी को पोस्ट

Also Read-

कमरतोड़ महंगाई के कारण मजदूरों का बुरा हाल, 10 साल पहले की तुलना में कम मजदूरी

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *