उत्तर प्रदेश (UP) के इटावा में मेडिकल छात्रा की हत्या पर हड़कंप मच गया है. इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज की एएनएम छात्रा का शव गुरुवार रात सड़क के किनारे से बरामद किया गया. छात्रा का संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल फ़दखने को मिला.
मीडिया रिपोर्ट्स में छात्रा के गर्दन पर गोली लगने के निशान देखे जाने के बाद दावा किया गया कि यह हत्या का मामला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने महेंद्र बाथम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं अभी इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है.
सड़क पर मिला छात्रा का शव
छात्रा का शव विश्वविद्यालय से करीब आठ किमी दूर सोनई गांव में सेंगुर नदी पुल के पास इटावा-मैनपुरी मार्ग पर मिला है. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गले में चोट के निशान हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज में जब छात्रों ने छात्रा की हत्या का समचार सुना तो हंगामा शुरू कर दिया. करीब 1000 छात्र कॉलेज में धरने पर बैठ गए. इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया गया है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
सैफई में छात्रा की हत्या पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा है कि सैफई यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है. ये है उप्र में भाजपा के समय अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के ज़ीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण.
इस कथित हत्या की न्यायिक जाँच हो, जिससे बीएचयू और सैफई विवि जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको न बचा सके. भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा यूपी के औरैया की रहने वाली थी. उसकी उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है. वह एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. एसएसपी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि हत्या के बाद शव को किसी दूसरी जगह से लाकर फेंका गया है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा की मां ने महेंद्र बाथम व अरविंद बाथम पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. महेंद्र छात्रा के गांव का पड़ोसी है. मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. फॉरेंसिक टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: “PM मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को इस देश में भागीदारी मिले”, महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी