NEET Paper Leak

NEET Paper Leak

Share this news :

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. पेपर लीक से जुड़े मास्टरमाइंड भी इसको लेकर कई खुलासे कर चुके हैं. विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार का घेरने में लगीं हुईं हैं. इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो जारी कर मोदी सरकार को घेरने का काम किया है.

अपने आधिकारिक सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है, “नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने इस देश का तमाशा बना कर रख दिया है. अभी NEET UG 2024 परीक्षा को लेकर ही बवाल मचा हुआ था कि अब 2 दिन पहले आयोजित हुई UGC-NET परीक्षा को पेपर लीक की वजह से रद्द करना पड़ा. “

5 साल में 43 भर्ती परिक्षाओं के हुए पेपर लीक

कांग्रेस प्रवक्ता ने आंकड़ें जारी करते हुए कहा कि देश में पिछले 5 साल में 43 भर्ती परिक्षाओं का पेपर लीक हुआ. इन पेपर लीक का सीधा असर 1.75 करोड़ अभ्यर्थियों पर पड़ा. क्या नरेंद्र मोदी और उनके विफल शिक्षा मंत्री यह समझते हैं कि पेपर लीक और परीक्षाओं के रद्द होने से लाखों युवाओं पर और उनके परिवारों पर क्या बीतती है? बिहार से लेकर गुजरात और हरियाणा यह शिक्षा माफिया इतने बेख़ौफ़ क्यों हैं? इनमें से अधिकतर के तार BJP से क्यों जुड़े होते हैं? इनको मोदी और उनके मंत्री लगातार संरक्षण क्यों देते हैं?

किए जा चुके हैं 14 लोग गिरफ्तार

बता दें कि बिहार में नीट पेपर लीक मामले को लेकर अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें पांच नीट यूजी के अभ्यर्थी हैं. आरोपियों ने स्वीकार किया है कि पांच मई को परीक्षा थी और पेपर चार मई को ही लीक हो गया था. अभ्यर्थियों से 30 से 32 लाख रुपये लिए गए थे.

Also Read: Paper Leaks In BJP Govt: मोदी राज में कई बार हुआ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, इसलिए कही जाने लगी ‘पेपर लीक’ सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *