Arvind Kejriwal In Jail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में अपनी पहली रात बैचनी के साथ गुजारी. 14X8 के सेल में केजरीवाल को नींद नहीं आई और देर रात कमरे में टहलते दिखे. इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल भी काफी कम था और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें जरूरी दवा भी दी गई.
दी जा रहीं दवाएं
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक जेल अधिकारी के हवाले से बताया कि केजरीवाल को सोमवार शाम 4 बजे तिहाड़ जेल लाया गया और उनकी कोठरी में भेजने से पहले उनकी चिकित्सकीय जांच की गई, जहां वह अकेले रह रहे हैं. उन्होंने कहा, उस समय उनका शुगर लेवल 50 से नीचे था और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दवाएं दी गईं.
एशिया की सबसे बड़ी जेल में बंद हैं केजरीवाल
रिपोर्ट के अनुसार, एशिया की सबसे बड़ी जेल में बंद भारत के पहले मौजूदा मुख्यमंत्री को जेल नंबर दो में रखा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चों के मंगलवार को उनसे मिलने की संभावना है. मुख्यमंत्री को शाम को चाय दी गई और रात को घर का खाना दिया गया. सोने के लिए उन्हें एक गद्दा, कंबल और दो तकिए दिए गए.
6 लोगों से बात करना चाहते हैं केजरीवाल
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को सोमवार को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अरविंद केजरीवाल जेल नंबर दो के एक सेल में अकेले रहेंगे जहां सीसटीवी से उनकी निगरानी होगी. इसके अलावा 24 घंटे स्पेशल क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी. उधर केजरीवाल ने उन 6 लोगों के नाम दिए जिनसे वह रोज पांच मिनट कॉल कर सकते हैं. हालांकि इन 6 लोगों की लिस्ट में किसी भी कैबिनेट मंत्री का नाम शामिल नहीं है.
Also Read: Arvind Kejriwal: पूछताछ के दौरान अरविंद केजरीवाल के सामने असहाय दिखी ED, जानें कहां आ रही परेशानी