Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर आए एग्जिट पोल के आंकड़ों पर विपक्ष हमालवर है. हालांकि पहली बार कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोमवार (3 जून, 2024) को कहा कि हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या रिजल्ट आते हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस को भरोसा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे एग्जिट पोल्स से पूरी तरह अलग होंगे. दरअसल ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने अनुमान लगाया है कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. लेकिन इस बात से इंडिया गठबंधन सहमत नहीं है. राहुल गांधी ने पहले ही एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है.
राहुल गांधी ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘यह एग्जिट पोल नहीं है. यह उनका फैंटेसी पोल है.’ जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? 295.’ मालूम हो कि इससे पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का भी दावा है कि उसे जनता के एग्जिट पोल में 295 सीटें मिलने जा रही है.
चार जून को आएंगे नतीजे
देश में 2024 लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. इस बार भी चुनाव सात चरणों में हुआ है. 19 अप्रैल को पहले, 26 अप्रैल को दूसरे, सात मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें चरण के लिए वोटिंग हुई और अब परिणाम चार जून को आएगा.
Also Read: Exit Poll: ‘एग्ज़िट पोल का आधार EVM नहीं DM है’, अखिलेश यादव ने बताया भाजपा के हारने की वजह