Delhi Coaching Incident

Delhi Coaching Incident

Share this news :

Delhi Coaching Incident: दिल्ली में कल शाम को हुई बारिश के एक आईएएस कोचिंग सेंटर (Delhi Coaching Incident) के बेसमेंट में पानी भर गया था. जिसमें डूबने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. वहीं, अब इस मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका गांधी इस हादसे पर दुख जताते हुए हादसे को सवाल गैर-जिम्मेदाराना बताया.

प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “दिल्ली की एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मृत्यु की घटना हृदयविदारक है. दिवंगत आत्माओं एवं शोकाकुल परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. हाल ही में पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी.

Delhi Coaching Incident पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का पोस्ट

प्रियंका गांधी ने हादसे का बताया गैर-जिम्मेदाराना

उन्होंने लिखा, “लापरवाही और अव्यवस्था की पराकाष्ठा है कि जो बच्चे दूर-दूर से यहां अपने सपने पूरे करने के लिए आते हैं, उनकी जिंदगी भी उनसे छिन रही है. यह आपराधिक और गैर-जिम्मेदाराना है. इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए और सबसे जरूरी है कि जिन इलाकों में प्रतियोगी छात्र रहते हैं, वहां से हर वो निर्माण, हर गतिविधि जो अवैध और जानलेवा है, उसे दुरुस्त करना चाहिए.”

सरकार व प्रशासन की आपराधिक लापरवाही

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस हादसे को सरकार व प्रशासन बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कर लिखा, “राजधानी दिल्ली में सरकार व प्रशासन की आपराधिक लापरवाही के चलते IAS कोचिंग सेंटर (Delhi Coaching Incident) में बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन युवाओं की ज़िंदगी चले जाना बेहद दुःखद है. उनके परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं. इससे पहले पटेल नगर में जलभराव के कारण, करंट लग जाने से एक अन्य UPSC अभ्यर्थी की जान चली गई. ख़बरों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में 8 लोग की जान करंट लगने से गयी है.”

Delhi Coaching Incident पर कांग्रेस अध्यक्ष का पोस्ट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, “दिल्ली को कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बनाया था. आज भारत की राजधानी उदासीनता का दंश झेल रही है. आये दिन हादसे होते रहते हैं.देश की राजधानी में इस तरह का हादसा होना हम सभी के लिए अत्यंत चिंता की बात है. हमें हमारी राजधानी को बेहतर बनाना होगा ताकि हमारे नागरिक सुरक्षित रहें और यहां रहने व आनेवालों को ये भरोसा हो कि देश की राजधानी में उनकी उपेक्षा नहीं होगी.”

बता दें, शनिवार शाम हुई बारिश के कारण ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राऊ IAS कोचिंग सेंटर (Delhi Coaching Incident) के बेसमेंट में पानी भर गया था. पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ को बुलाया गया. देर रात 3 छात्रों के शव बरामद कर लिए गए. 14 छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

छात्र का दावा- 8 से 10 लोगों की जांच की गई

वहीं, हादसे के बाद मोटोरोला ने एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सुबह एक छात्र ने दावा किया कि 8-10 लोगों की जान गई है. एमसीडी डिजास्टर बता रही है, लेकिन यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है. आधे घंटे की बारिश में ही पानी घुटनों तक भर जाता है. एक अन्य प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि हादसे (Delhi Coaching Incident) पर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और दुर्घटना में घायल और मारे गए लोगों की सही संख्या का खुलासा किया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ेंः-

राहुल गांधी ने पूरा किया वादा, कुछ ही घंटों में बदल गई इस शख्स की जिंदगी

 कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया ‘Black Paper’, उठाए कई गंभीर मुद्दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *