Nitish Kumar

Nitish Kumar

Share this news :

Nitish Kumar, जी हां बिहार के सीएम, पता नहीं और कितनों के पैरों में गिरेंगे. पहले पीएम नरेंद्र मोदी के पैरों में गिरे, फिर अब रविशंकर प्रसाद के पैरों में गिर रहे हैं. जो, नीतीश कुमार से 4 साल छोटे हैं. और राजनीति में तो कई साल रविशंकर प्रसाद नीतीश से कई साल जुनियर हैं.

लेकिन फिर भी नीतीश रविशंकर प्रसाद के पैरों में गिरते दिखाई दिए. वो तो रविशंकर प्रसाद थे, जो नीतीश को अपने पैरों पर गिरने नहीं दिए.

रविशंकर प्रसाद के पैरों से लिपट गए Nitish Kumar

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने होली मिलन समारोह आयोजित किया था. इस समारोह में बीजेपी और जेडीयू के कई बड़े नेता शामिल हुए. Nitish Kumar भी इस समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. रविशंकर प्रसाद ने गेट पर ही नीतीश कुमार का स्वागत किया. जिसके बाद सभी नेता कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े. फिर पता नहीं क्या हुआ कि नीतीश कुमार रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुक गए.

हालांकि रविशंकर प्रसाद ने तुरंत Nitish Kumar का हाथ पकड़कर उन्हें सम्भाला. फिर दोनों ने नेताओं ने गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया. वैसे इस समय भी नीतीश ठीक-ठाक नहीं दिख रहे थे. क्योंकि जहां रविशंकर प्रसाद ने नीतीश को गुलाल का टीका लगाया तो वहीं नीतीश कुमार रविशंकर प्रसाद पर फूल बरसाते दिख रहे थे. बताइए, होली मिलन समारोह में फूल की बरसा कर रहे थे नीतीश कुमार.

खैर, ये कोई पहली घटना नहीं है जब नीतीश कुमार किसी के पैरों में गिर रहे थे. इससे पहले वह पीएम मोदी के पैरों पर 2 बार गिर चुके हैं.

पीएम मोदी के पैरों में भी गिरते दिखे थे Nitish Kumar

7 जून 2024 को Nitish Kumar ने दिल्ली में मोदी के पैर छुए थे. जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, और फिर एनडीए के दलों की बैठक हुई थी… इस बैठक में सभी की नजरें नीतीश कुमार पर टीकी थीं, क्योंकि एक तो वे ऐसे ही पलटूराम हैं. उनपर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

इस बैठक में जब नीतीश कुमार मोदी सरकार को समर्थन देने के बाद सीट पर बैठने जा रहे थे, तब वह मोदी के पैरों में गिर गए. बताइए, कौन कह सकता है कि जिस शख्स ने नीतीश के डीएनए पर ही सवाल उठा दिए थे. वह उस शख्स की पैरों में सांप की तरह लोट-पोट हो रहे होंगे.

मोदी के पैरों में दूसरी बार लिपटे Nitish Kumar

13 नवंबर को भी एक बार फिर ये मामला रीपीट होता दिखा था. जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स के शिलान्यास के लिए बिहार पहुंचे थे, तो उस कार्यक्रम में Nitish Kumar भी पहुंचे थे. पीएम मोदी के लिए 3-400 फालतू की बड़ाईयां ठोकने के बाद नीतीश मंच पर मौजूद अपनी सीट पर बैठने जा रहे थे. तो रास्ते में उन्हें मोदी जी दिख गए. और एक बार फिर वह मोदी की पैरों में सांप की तरह लिपट गए.

BJP के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैरों में भी गिरे थे Nitish Kumar

नीतीश कुमार बीजेपी नेता आरके सिन्हा के पैरों में भी गिरते दिखे थे. घटना 4 नवंबर 2024 की है. जब चित्रगुप्त पूजा को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने एक कार्यक्रम रखा था. जब कार्यक्रम को लेकर आरके सिन्हा मंच पर कुछ बोल रहे होते हैं. तभी नीतीश कुमार अचानक से उठते हैं और सीधे आरके सिन्हा के पैरों में गिर जाते हैं.

मतलब Nitish Kumar कभी इधर गिर जाते हैं, कभी उधर गिर जाते हैं. कभी इनके पैरों में तो कभी उनके पैरों में. मतलब गिरते रहते हैं नीतीश कुमार. अब पता नहीं क्या हुआ है उन्हें. क्या ये मानसिक बिमारी है या फिर लाचारी है. ये तो वक्त ही बताएगा.

फिलहाल बससस इतना है जानिए कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार सबके पैरों में गिर रहे हैं. और साथ ही साथ अपनी ही पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के नजरों में भी गिर रहे हैं.


Also Read

वोटर लिस्ट पर कब होगी चर्चा? सदन में राहुल गांधी ने उठायी मांग

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *