INDIA on Kejriwal Arrest

INDIA on Kejriwal Arrest: केजरीवाल के अरेस्ट पर भड़का इंडिया गठबंधन

Share this news :

INDIA on Kejriwal Arrest: गुरुवार रात ईडी ने छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर इंडिया गठबंधन के के सभी नेताओं ने मोदी सरकार को घेरा है. आइए जानते हैं किस नेता ने क्या कहा.

राहुल गांधी ने कही ये बात

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.”

प्रियंका गांधी ने बताया असंवैधानिक

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे गलत और असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा, चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री को शोभा देता है, न उनकी सरकार को.”

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुकाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ है.”

अखिलेश यादव उतरे समर्थन में

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा जानती है कि वो फिर दोबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.


Also Read-

CM Arvind Kejriwal Arrest Update: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद तानाशाह ने परिवार को किया हाउस अरेस्ट, आप नेताओं ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

मोदी सरकार द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, इन मुद्दों पर जताई आपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *