Arvind Kejriwal News: शुक्रवार(10 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. जेल से छूटने के बाद केजरीवाल ने वंदे मातरम् और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए.
जिसके बाद आज यानि शनिवार को अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. साथ ही उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है. हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूँगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए.
मुझे कुचलने की कोशिश हुई
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल से मैं सीधा आपके बीच में आया हूं. मैं और मेरी पत्नी अभी हनुमान मंदिर गए थे और दर्शन किए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को कुचलने में पीएम मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक, जेल से बाहर आने के बाद शनिवार (11 मई) को अरविंद केजरीवाल पहली बार दक्षिणी दिल्ली में रोड शो करेंगे. वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली से गठबंधन प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में शम्सी तालाब मुख्य महरौली मार्केट से शाम चार बजे रोड शो निकालेंगे.
अंतरिम जमानत पर छूटे हैं केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में देश की सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली के सीएम को अंतरिम जमानत दे दी. जमानत के साथ कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं, लेकिन चुनाव प्रचार की पूरी छूट है. 50 दिन बाद जेल से छूटकर घर पहुंचे केजरीवाल का परिवार ने भी स्वागत किया. आज केजरीवाल दोपहर 1 बजे पार्टी आफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. केजरीवाल के इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी देर रात एडवाइडजरी जारी की है.
Also Read: महिला पहलवान यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय, लगी दो धाराएं