Paper Leak

Paper Leak

Share this news :

Paper Leak News: कानपुर में बुधवार को महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET की परीक्षा में पेपर लीक करने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. इस दौरान कुछ छात्रों ने कॉलेज परिसर में पथराव भी किया. विवाद बढ़ते देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और छात्रों को समझाने-बुझाने की कोशिश की.

अब इस मसले पर सियासी दलों ने भी छात्रों का समर्थन किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर कहा है, “उत्तर प्रदेश में एक और पेपर लीक हो गया. कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET का पेपर लीक होने की खबरें हैं. हर परीक्षा का पेपर लीक होना ही भाजपा सरकार की गारंटी है.

बेरोजगारों को बरगलाकर फायदा उठा रही बीजेपी

उन्होंने आगे कहा कि “अगर परीक्षा और भर्ती की व्यवस्था पारदर्शी होगी तो देश के युवा पढ़-लिख लेंगे, उनकी जिंदगी बन जाएगी. भाजपा को यही मंजूर नहीं है. वे चाहते हैं कि युवा बेरोजगार रहें ताकि उनको बरगलाकर फायदा उठाया जा सके. देश में 45 साल की चरम बेरोजगारी यूं ही नहीं आई है. पूरे ​तंत्र को जान-बूझकर बर्बाद किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि आज 70 करोड़ भारतवासियों के पास कोई रोजी-रोजगार नहीं है.”

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि इसीलिए देश के युवाओं ने तय किया है कि इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी जो पेपर लीक और अनर्गल परीक्षा शुल्क से मुक्ति दिलाएगी। भर्तियां तय कैलेंडर के हिसाब से होंगी और 30 लाख खाली पद तत्काल भरे जाएंगे.

गौरतलब है कि परीक्षा के पहले दिन यानी 15 मई को सीयूईटी का पेपर देने आए उम्मीदवारों ने कॉलेज के बाहर नारेबाजी की, जिसके बाद प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. कैंडिडेट्स का कहना था कि उनको पेपर नहीं मिला तो वहीं, कुछ कैंडिडेट्स का यह कहना है कि पेपर लीक हो गया है.

Also Read: नरेंद्र मोदी ने ‘अडानियों’ की सरकार चलाई, हम ‘हिंदुस्तानियों’ की सरकार चलाएंगे: राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *