Manali Hotel Murder

Manali Hotel Murder

Share this news :

Manali Hotel Murder: हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. इसके बाद शव को सूटकेस में भरकर होटल से ले जाने लगा. भारी सूटकेस देखकर होटल के कर्मचारियों को उसपर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने होटल के बाहर से बैग में रखे महिला के शव को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया है.

भोपाल की थी युवती

26 वर्षीय शीतल कौशल भोपाल से अपने बॉयफ्रेंड विनोद ठाकुर के साथ मनाली घूमने आई थी. दोनों ने 13 मई को होटल का कमरा लिया था. दोनों दो तिन तक साथ घूमे-फिरे. इसके बाद 15 मई को विनोद अकेला ही होटल से निकला. उसके साथ बहुत भारी सूटकेस भी था. उसने होटल के बाहर टैक्सी बुला रखी थी, जिसपर बैठकर वह जा रहा था. विनोद को अकेले जाते हुए देख होटल स्टाफ को शक हो गया.

चार साल से थी पहचान

बताया जा रहा है कि शीतल विनोद को करीब चार सालों से जानती थी. शीतल भोपाल के अजय नगर, शाहपुरा की रहने वाली थी. वहीं विनोद हरियाणा के पलवल शहर का रहने वाला है. शीतल अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी विनोद के खिलाफ हत्या (Manali Hotel Murder) का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.


Also Read-

गाजा में वार रुकवाने का दावा कर फिर ट्रोल हुए PM मोदी, कांग्रेस बोली- इन्हें फेंकने की बुरी लत

नरेंद्र मोदी ने ‘अडानियों’ की सरकार चलाई, हम ‘हिंदुस्तानियों’ की सरकार चलाएंगे: राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *