Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7:15 बजे तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. बीजेपी नित एनडीए गठबंधन को 294 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि बीजेपी अपने दम पर बहुमत में नहीं आई. वहीं इस चुनाव में विपक्ष की ओर से जो दो मुद्दे जोरदार तरीके से उठाए गए वो थे संविधान और आरक्षण. दरअसल, पीएम मोदी की ओर चुनाव की शुरुआत में 400 पार का नारा दिया गया, जैसे ही ये नारा सामने आया बीजेपी के कुछ नेताओं और सांसदों के बयान भी सामने आए.
उल्लेखनीय है कि, कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छह बार सांसद रहे अनंत कुमार हेगड़े का संविधान बदलने को लेकर बयान सामने आयाा. अनंत कुमार हेगड़े ने एक बयान में कहा “संविधान को फिर से लिखने की आवश्यकता है. कांग्रेस की ओर से सविंधान में गैरजरुरी चीजों को डालककर इसे मूल रूप को विकृत कर दिया गया है. खासकर सविंधान में ऐसे कानून लाए गए जिनका मकशद उद्देश्य हिंदू समाज को दबाना था. अगर इन सबको बदलना है, तो ये ये मौजूदा बहुमत के साथ नहीं हो सकता.” हालांकि बीजेपी ने उनके बयान से किनारा काटते हुए उनका टिकट काट दिया.
लल्लू सिंह ने भी की थी संविधान बदलने की बात
इसी तरह उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अब अयोध्या) से सांसद और बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह की ओर से उस समय कहा गया “272 के आंकड़े पर सरकार तो बना ली जाती है, लेकिन संविधान को बदलने और उसमें संशोधन करने के लिए दो तिहाई सीटों की आवश्यकता पड़ती है.” हालांकि, चुनावी नतीजे जब सामने आए तो जनता ने बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को नकार दिया और इस सीट समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रताप सिंह जीत गए. इसी कड़ी में राजस्थान के नागौर से बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा का नाम भी आता है.
ज्योति मिर्धा का भी एक बयान खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश हित में कई कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. उनके लिए हमें कई संवैधानिक बदलाव करने पड़ते हैं. ज्योति मिर्धा को भी जनता ने नकार दिया और उन्हें आरएलपी के नेता और इंडिया गठबंधन के सयुंक्त उमीदवार हनुमान बेनीवाल से हार मिली. हालांकि इन सबके बीच एक ऐसे नेता भी हैं, जिन्होंने सविंधान में बदलाव की बात तो कही, लेकिन वो जीत गए. हम जिनकी बात कर रहें हैं वो हैं टीवी के राम और मेरठ से बीजेपी उमीदवार अरुण गोविल. अरुण गोविल ने सपा के उमीदवार सुनीता वर्मा को हरा दिया. बता दें वो पहली बार जीत के लोकसभा में पहुंचे हैं.
रायबरेली -अमेठी जीतने के बाद गदगद है गांधी परिवार, जनता का आभार व्यक्त करने के लिए बनाया खास प्लान