Ayodhya News: अयोध्या में इस बार के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.ये हार बीजेपी को इसलिए भी चुभ रही है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद भी भगवा दल को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार से बीजेपी और उसका आईटी सेल बूरी तरह बौखला गया है और अब सब मिलकर अयोध्यावासियों को गालियां दे रहे हैं.साथ ही उनको बॉयकॉट करने की बात सोशल मीडिया पर कही जा रही है.
दरअसल, कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो और उसके कुछ साथी अयोध्यावासियों गंदी गालियां देते सुने जा सकते हैं. इससे पहले चंदन शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने अयोध्या के दुकानों से समान न खरिदने की बात लिखी थी. उसने अपनी पोस्ट में लिखा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करने वालों से विनम्र निवेदन है कि सीधे रामलला के दर्शन के लिए जाएं. अयोध्या में कुछ खरीदारी करने की जरुरत नहीं है. ये सीधे- सीधे लोगों से अयोध्या के लोगों को बॉयकॉट कर देने की बात कह रहा है. इस तरह के न जाने कितने पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं.
सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर बोला हमला
इसी को लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वो पहले मुसलमानों को गालियां देते थे. अब अयोध्या के रामभक्त हिंदुओं को दे रहे हैं.अगला नंबर आपका है क्योंकि ये किसी के बाप के नही हैं. वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अयोध्या की हार को लेकर आज बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, अयोध्या, चित्रकूट और श्रावस्ती की सीटें BJP ऐसे ही नहीं हारी.
उन्होंने आगे कहा कि, करोड़ों के आराध्य प्रभु श्री राम के अपमान का बदला लिया है हिंदुओं ने. इस सृष्टि के पालनहार को “लाने” के अहंकार का सबक तो स्वयं प्रभु ने सिखा दिया. राम ने अपने पुजारियों को आशीष और अपने व्यापारियों को हार दी. भक्त यह बात समझ रहा है. अंधभक्त तो अयोध्या को, हिंदुओं को और श्री राम को भी कोसने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
UP Election Result: यूपी में भाजपा के लिए B टीम के रूप में काम कर रही थी मायावती, ये रहे सबूत