Yogi Adityanath And Mohan Bhagwat

Share this news :

UP Politics: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर्वेसर्वा मोहन भागवत बीते बुधवार को गोरखपुर में थे बावजूद इसके उनकी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद एक बार फिर ,सियासी गलियारों में तमाम तरह के सवाल गूंजने लगे हैं. सियासी गलियारों चर्चा इस बात की भी है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही बीजेपी और आरएसएस में सब कुछ ठीक नहीं है.

दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत बीते बुधवार को गोरखपुर में आरएसएस के कार्यकर्ता विकास वर्ग के प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए गोरखपुर पहुंचे थे. इस प्रोग्राम में भागवत मुख्य अथिति के रूप में आए थे. गोरखपुर यूपी के सीएम का गृह जिला है. सीएम योगी वो शनिवार को गोरखपुर आए थे. सीएम शनिवार और रविवार को गोरखपुर में थे. इसके बावजूद उनकी मुलाकात मोहन भागवत से नहीं हो पाई.

सीएम योगी और भागवत की नहीं हुई मुलाकात


बता दें कि, लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को साल 2014 और 2019 की तरह बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी ने सबसे खराब प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में किया है. वहीं नतीजों के बाद आए आरएसएस पदाधिकारियों के बयानों ने सियासी पारे को चढ़ाने का ही काम किया. माना जा रहा था कि गोरखपुर में आरएसएस प्रमुख और सीएम योगी मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

जानकरी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस प्रमुख से दो बार मुलाकात का समय मांगा गया था, लेकिन आरएसएस चीफ की ओर से सीएम को मिलने का समय नहीं दिया गया. सुत्रों के मुताबिक, सीएम ने शनिवार को पहले दो बजे और फिर शाम को छह बजे मिलने का समय मांगा था. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया,लेकिन मोहन भागवत की मुलाकात नहीं हो पाई. वहीं पांच दिनों तक गोरखपुर में रहने के बाद RSS चीफ 17 जून को गोरखपुर से रवाना हो गए.

‘मुसलमानों-यादवों का काम नहीं करूंगा’, JDU सांसद के बयान पर मचा घमासान, RJD नेता ने की इस्तीफे की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *