Supriya Shrinate on Budget 2024

Supriya Shrinate on Budget 2024

Share this news :

Kanchenjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे के बाद देश की मुख्य विपक्षी पार्टी लगातार केंद्र सरकार और केंद्रीय रेल मंत्री पर हमलावर होकर सवाल पूछ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, रेल मंत्री कुछ वक्त पहले ‘कवच’ प्रणाली के फ़ायदे समझा रहे थे. कल हुए हादसे में कहां गया ‘कवच’.10 साल में रेल आवागमन का सबसे असुरक्षित साधन बन चुका है, ऐसा इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ रहा.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा “रेलवे में 3.12 लाख से ज्यादा पद खाली हैं. रेलवे में लोको पायलट के करीब 20.5% और सहायक लोको पायलट के 7.5% पद खाली हैं. लोको पायलट पर काम का दबाव होता है, जिसके चलते चूक होती है. ट्रेनों की इतनी क़िल्लत है कि वित्तीय वर्ष 2022–23 में 2 करोड़ 70 लाख यात्री वेटिंग लिस्ट होने की वजह से यात्रा नहीं कर पाए.”रेलवे सुरक्षा के नाम पर सरकार कर क्या रही है.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, CAG की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष (RRSK) – जो कि रेल सुरक्षा के लिए बनाया गया था उसमें क़रीब 20,000 करोड़ रुपया आने चाहिए थे जिसमें से 15,000 करोड़ रुपया केंद्र सरकार और 5,000 हज़ार करोड़ रेलवे के अपने रेवन्यू से आता. लेकिन 4 साल में इस फंड में सिर्फ और सिर्फ 4225 करोड़ रुपया ही आया. ये इनकी गंभीरता है. रेलवे में एक Depreciation Reserve Fund होता है. जिसमें रेलवे की पुरानी संपत्ति का नवीनीकरण करने के प्रावधान होता है.

कांग्रेस ने रेल मंत्री पर साधा निशाना


कांग्रेस नेता ने कहा “असलियत ये है कि जहां 58,000 करोड़ रुपए खर्च होने थे, वहां 600 करोड़ ही खर्च किए गए. सबसे भरोसेमंद साधन कही जाने वाली रेल आज लगातार लेट चल रही है. आज यात्री ट्रेनों में से लगभग 17% देरी से चल रही हैं.” सुप्रिया श्रीनेत ने रेल मंत्री पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, अश्विनी वैष्णव जैसे व्यक्ति को रेल मंत्री जैसे पद पर बने रहने की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं है. कोई नैतिकता नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि, असलियत यह है कि अश्विनी वैष्णव जैसे व्यक्ति के नाक के नीचे रेल असुरक्षित होती जा रही है. मैं जानना चाहती हूं कि पिछले साल बालासोर से इस बार पश्चिम बंगाल में हुए हादसे के दौरान इस मंत्री ने रील बनाने के बजाय, कवच का जुमला पहनाने के बजाय क्या काम किया है? ट्रेन को सुरक्षित करने के लिए क्या किया है ? ऐसे व्यक्ति का अपने पद पर बना रहना हम सब के लिए आपत्तिजनक है. असलियत यह है कि जिस मंत्री को अपने पद से तुरंत बर्खाश्त कर देना चाहिए, उसे पदोन्नति दी जा रही है.

रेप पीड़िताओं के अपहरण की मास्टर माइंड है प्रज्वल रेवन्ना की मां, SIT ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *