Heat In Delhi

Heat In Delhi

Share this news :

Heat In Delhi Today: दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यह गर्मी राज्य में रह रहे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. दो दिन में यहां 150 लोगों को जान गवानी पड़ी है. हालांकि इसमें से केवल 30 मौतों की पुष्टि ही अस्पतालों की ओर से की गई है. बाकी की मौतें अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थीं. यही कारण है कि, उनकी मौत की वजह की पुष्टि नहीं हो पाई. बुधवार को निगम बोध घाट पर 118 शव अंतिम संस्कार के लिए लाए गए. वहीं मंगलवार को 97 शव लाए गए थे.

उल्लेखनीय है कि लगातार सात दिनों दिल्ली वाले लू की मार झेल रहे हैं. इस बार दिल्ली की गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. बुधवार की सुबह तो राज्य में ऐतिहासिक रूप से गर्म रही. बुधवार को न्यूनतम तापमान औसत से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक 35.2 दर्ज किया गया. इससे पहले इतना न्यूनतम तापमान राज्य में कभी दर्ज नहीं किया गया. इस सीजन में दिल्ली में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है. बुधवार को 38वां दिन जब तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है. इस तरह से राज्य में गर्मी का सबसे लंबा दौर रहा.

नोयडा-गाजियाबाद में भी जानलेवा हुई गर्मी


बात अगर दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों एनसीआर की करें नोयडा और गाजियाबाद में भी भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. बताया जा रहा है कि नोयडा और गाजियाबाद में भी भीषण गर्मी लोगों के लिए काल साबित हो रही है. नोयडा में गर्मी से तीन दिनों के भीतर 25 लोगों ने जान गंवाई. वहीं गाजियाबाद में तीन दिन में सड़क किनारे 19 शव मिले. डॉक्टरों ने कहा कि इनसें से ज्यादातर हुईं मौतों की वजह गर्मी प्रतीत होती है. फरीदाबाद में भी बुधवार 18 शव लाए गए. सोहाना में तीन मौतें हुईं. अस्पतालों में गर्मी से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 300 से ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.

अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर औरंगजेब को मार डाला, BJP नेता का भाई गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *