Atishi On Delhi Water Crisis
Atishi On Delhi Water Crisis: दिल्ली के लोग इन दिनों लगातार पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. वहीं दिल्ली में आए पानी के संकट पर सियासत भी लगातार जारी है. अब दिल्ली जल संकट को लेकर राज्य सरकार की मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार को निशाने पर लिया है. आतिशी ने कहा कि, आज के समय में राज्य में 100 MGD (मिलियन गैलन प्रतिदिन) की कमी है. हरियाणा से राज्य को 100 MGD पानी कम मिल रहा है, इसका मतलब ये है कि आज 28 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें पानी कम मिल रहा है.
आतिशी ने कहा “मैनें हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात की है. उन्होंने पानी देने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं मैनें हिमाचल के मुख्यमंत्री से पानी देने की बात की. वो पानी देने को तैयार हैं. लेकिन वो पानी भी हरियाणा से होकर आएगा. हरियाणा से हिमाचल प्रदेश तक का पानी रोक रखा है. इसके बाद मैं सुप्रीम कोर्ट गई. मैनें सुप्रीम कोर्ट के सामने गुहार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि दिल्ली में पानी का संकट है, लेकिन उसके बाद भी हरियाणा सरकार ने हमें पानी नहीं दिया.”
‘अब दिल्ली वालों का कष्ट देखा नहीं जा रहा’
आतिशी ने आगे कहा कि, हमारे विधायक जलशक्ति मंत्री से मिलने गए, लेकिन वो हमारे विधायकों से नहीं. कल दल्ली सरकार के सारे उच्चाधिकारी हरियाणा सरकार से मिलने गए. उसने दिल्ली के 28 लाख लोगों के लिए पानी मांगा, लेकिन हरियाणा सरकार ने मना कर दिया. दिल्ली में 3 करोड़ लोग रहते हैं और दिल्ली को 1050 एमजीडी पानी एलोकेट हुआ है, लेकिन हमारे हर प्रयासों के बाद भी हरियाणा सरकार हमें पानी नहीं दे रही है. अब दिल्ली वालों का कष्ट देखा नहीं जा रहा.
आतिशी ने आगे कहा कि ने प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन किया है कि वो हस्तक्षेप कर दिल्लीवालों को 21 जून तक पानी दिलवाएं. अगर दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी नहीं मिलता तो मैं 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी.