India China Dispute

India China Dispute

Share this news :

India China Dispute: चीन लगातार भारत की जमीन पर कब्जा करने की नापाक कोशिश कर रहा है. लद्दाख में भारत की सीमा में घुसने के लिए चीन कई तरह के हथकंडे अपना रहा है. हाल ही में चीनी सैनिकों और भारतीय चरवाहों के बीच हुई झड़प की एक वीडियो भी अब वायरल हो रही है, जो यह बताने के लिए काफी है कि भारत में अपनी बढ़त बनाने के लिए चीन किस हद तक आतुर है.

4 हजार वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा

आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन ने अब तक भारत की करीब 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर गैरकानूनी तौर पर कब्जा कर लिया है. यह बात फरवरी 2022 में केंद्र सरकार ने खुद कबूल किया. भारत के विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने तब कहा था कि चीन ने पिछले छह दशकों से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में लगभग 38,000 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा किया हुआ है. सुरक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) संजय कुलकर्णी ने भी इसकी पुष्टी की.

भारतीय भूमि को बताया अपना

पिछले साल अगस्त में भी चीन (India China Dispute) ने एक और ऐसी हरकत की जो उसके नापाक इरादों को दिखाता है. चीन ने अगस्त में अपने नए मानक राष्ट्रीय मानचित्र में भारतीय भूमि के कुछ हिस्सों और विवादित भूमि के कुछ हिस्सों को अपना दिखाया.चीन के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए मानचित्र में भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश को दिखाया गया था, जिसे चीन दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करता है. इसके साथ ही इसमें 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद से ही विवादित अक्साई चिन पठार को भी चीन का क्षेत्र बताया गया था. हालांकि, भारत ने इसका कड़ा विरोध किया था.

मोदी सरकार ने साधी चुप्पी

भारतीय भूमि को हड़पने की चीन एक के बाद एक कई साजिशें कर रहा है. लेकिन केंद्र सरकार इस दिशा में कोई भी कदम उठाने से कतरा रही है. मोदी सरकार बार-बार यह कहते दिखाई देती है कि भारत-चीन बॉर्डर पर सब कुछ ठीक है, पर यह बात पूरा देश जानता है कि वहां कुछ ठीक नहीं है. मोदी सरकार सिर्फ अपनी नाकामी को छुपाने के लिए देश से झूठ बोल रही है. चीन लगातार भारत की धरती पर अपनी कब्जा बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है और दूसरी तरफ भारत सरकार बस हवाबाजी करने में लगी है.

Also Read:

India China Tension: झूठ बोल रही मोदी सरकार, सिर्फ दो वर्षों में 1 हज़ार से अधिक बार घुसपैठ कर चुका है ड्रैगन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *