Jain College Bangalore: बेंगलुरु के वीवी पुरम में जैन कॉलेज के छात्रों ने दावा किया है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद तेजस्वी सूर्या की रैली में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. बता दें कि आज बेंगलुरु में तेजस्वी सूर्या की रैली होने वाली है. इसके पहले सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रही है, जिसमें विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज को देखा जा सकता है. इस मैसेज में छात्रों को अनिवार्य रूप से रैली में शामिल होने को कहा गया है. साथ ही दावा किया गया है कि उनके रैली में शामिल होने पर उनकी आज की उपस्थिति लग जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा संदेश
विद्यार्थी परिषद का यह वाट्सऐप संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है, “नमस्कार सदस्यों, कल विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को तेजस्वी सूर्या रैली के लिए सुबह 9:00 बजे मैयास होटल जयनगर के पास इकट्ठा होना है. आपको एक टी-शर्ट मिलेगी इसलिए देर न करें. सभी को रिपोर्टिंग समय पर वहां उपस्थित रहना होगा और किसी भी बहाने पर विचार नहीं किया जाएगा. आपको इसके लिए उपस्थिति मिलेगी.”
संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्रों ने पूछना शुरू कर दिया कि राजनीतिक रैली में भाग लेना क्यों अनिवार्य है. जिस पर काउंसिल ने जवाब दिया, “इससे पहले कि आप लोग इस सब में पड़ें, मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि हमारे फेस्ट के समय तेजस्वी सूर्या को हमारे फेस्ट में शामिल होने के लिए छात्र परिषद द्वारा बाध्य किया गया था और अब हमारी बारी है. इसलिए हमारे लिए कल वहां एक परिषद् के रूप में उपस्थित होना अनिवार्य है और कुछ नहीं. किसी और के पास इस रैली के संबंध में कोई अन्य प्रश्न हो तो वह मुझे व्यक्तिगत रूप से टेक्स्ट कर सकता है.”
बीएमएस कॉलेज के छात्रों ने भी किया दावा
इसके वायरल होने पर बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने भी सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उन्हें भी रैली में शामिल होने के लिए कहा गया है. बीएमएस के छात्रों ने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया है.
मुंबई में भी हुई ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी नेता के रैली में शामिल होने के लिए कॉलेज के छात्रों को मजबूर किया जा रहा है. इसके पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. अभी हाल ही में मुंबई में ऐसा मामला देखने को मिला था जब BJP के प्रत्याशी पीयूष गोयल के बेटे के लिए आयोजित कार्यक्रम में ठाकुर कॉलेज ने छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई थी. अगले दिन परीक्षा होने के बावजूद उनके ID कार्ड ले लिए थे.
Also Read-
मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट
Arvind Kejriwal: ‘भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा…’, केजरीवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर बोलीं आतिशी