Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

Share this news :

Lok Sabha Election News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार ( 05 अप्रैल ) को रेलवे की नीतियों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की. राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर वसूली करने का आरोप लगाया.

बुजुर्गों से झटके ₹5800 करोड़

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि उद्योगपतियों के लाखों करोड़ माफ करने वाले नरेंद्र मोदी ‘वरिष्ठ नागरिकों’ तक से वसूली कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने रेलवे किराए में मिलने वाली छूट खत्म कर 4 साल में बुजुर्गों से ₹5800 करोड़ झटक लिए हैं. ट्रेन से यात्रा करने वाले वरिष्ठजनों को कांग्रेस की गारंटी है कि हम सरकार बनते ही आपको किराए में मिलने वाली छूट फिर से बहाल कर देंगे. बुजुर्गों का भी सहारा छीन लेने वाली निर्दयी सरकार का असली चेहरा देश के सामने है. अब जवाब देने की बारी INDIA की है.

आरटीआई में खुली रेलवे की पोल

राहुल गांधी ने यह हमला एक आरटीआई के खुलासे के बाद किया है. आरटीआई में मिले जवाब के अनुसार, रेलवे ने बुजुर्गों की राहत खत्म कर रोज करीब 4 करोड़ रुपए की कमाई की. यह आंकड़ा करीब 4 चार साल का है. आरटीआई के तहत पूछे गए सवालों से पता चला है कि ट्रेन किराए में सीनियर सिटीजंस को दी जाने वाली रियायतें वापस लेने के बाद से भारतीय रेल ने बुजुर्गों से 5,800 करोड़ रुपए से ज्यादा का एक्सट्रा रेवेन्यू कमाया है.

बता दें कि रेल मंत्रालय ने 20 मार्च, 2020 को कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद सीनियर सिटीजंस को ट्रेन किराए में दी जाने वाली छूट वापस ले ली थीं.

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Also Read: भ्रामक विज्ञापन मामले में SC ने लगाई रामदेव-बालकृष्ण को फटकार, एक हफ्ते में मांगा हलफनामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *