Petrol-Diesel Price: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों पर आधारित होती हैं. लेकिन वर्तमान समय में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. देश में अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिल रहे कच्चा तेल की तुलना पेट्रोल-डीजल के दामों से करें तो 80% ज्यादा महंगा है, जो 2014 से पहले 40% था. इसका मतलब साफ है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें कम हैं पर देश में महंगा बेचा जा रहा है. जिसके कारण रोजमर्रा की चीजें लोगों को महंगी मिल रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल है लेकिन देश में पेट्रोल 100 रुपए और डीजल 90 रुपए प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है. कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद नरेंद्र मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने को तैयार नहीं है. जिससे लगातार महंगाई बढ़ रही है. ईंधन और बिजली के साथ-साथ खाद्य पदार्थों खासकर सब्जियों और दालों की कीमतें आसमान छू रही हैं. जिससे आम जनता का बुरा हाल हो रखा है.
कच्चे तेल की कीमतों में आई 23% गिरावट
वहीं, 2014 की पहले की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में 111 डॉलर प्रति बैरल था तब पेट्रोल 71.41 रुपये और डीजल 55.49 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. जिससे साफ जाहिर होता है कि UPA सरकार की तुलना में NDA सरकार में कच्चे तेल के दाम 23% घट गए हैं. लेकिन इसके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करने का नाम नहीं ले रही है.
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
Also Read: यूपी-बिहार में रोजगार का अभाव, सपनों को उड़ान देने वाली बसें बन रही मौत की वजह!