Gujarat Viral Video
Gujarat Viral Video: गुजरात के भरुच में एक होटल में नौकरी के लिए बेरोजगार युवाओं की ऐसी भीड़ उमड़ी की होटल की रेलिंग टूट गई. जिससे कुछ युवक रिलिंग से गिर पड़े. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे मोदी के गुजरात मॉडल का नमूना कह तंज कस रहे हैं. कांग्रेस ने भी इसे लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कांग्रेस ने लिखा, “नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल. गुजरात के भरूच में एक होटल की नौकरी के लिए बेरोजगारों की भारी भीड़ जुट गई. हालात ऐसे बने कि होटल की रेलिंग टूट गई और गुजरात मॉडल की पोल खुल गई. नरेंद्र मोदी इसी बेरोजगारी के मॉडल को पूरे देश पर थोप रहे हैं.”
नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल आज से 10 साल पहले चर्चा में आया था, जब बीजेपी और पीएम मोदी द्वारा गुजरात में आर्थिक क्रांतिकारी का दावा किया गया था. आज बेरोजगार युवाओं का नौकरी पाने के लिए यह उतावलापन इस बात का सबूत है कि नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल बूरी तरह से विफल हुआ. आज सिर्फ गुजरात ही नहीं पूरे देश में बेरोजगारी से बुरा हाल है. युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है, पर नौकरी कहीं नहीं है. प्राइवेट तो प्राइवेट, सरकारी नौकरी की भी किल्लत हो गई है. सरकार खाली पद भरने का नाम नहीं ले रही और प्रदर्शन करने पर युवाओं की आवाज को दबा दिया जा रहा है.
Also Read-
यूपी-बिहार में रोजगार का अभाव, सपनों को उड़ान देने वाली बसें बन रही मौत की वजह!