Akhilesh Yadav On Ayodhya

Akhilesh Yadav On Ayodhya

Share this news :

Akhilesh Yadav On Ayodhya: इस बार लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने यूपी शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बेहद ही उत्साहित हैं. सपा ने यूपी में 37 जीत नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसके साथ ही सपा पूरे देश में सबसे ज्यादा सीटें जीतने के मामले में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है.

आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया और जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ. बीजेपी की बड़ी हार यूपी में हुई है. जहां सवाल सरकार बनने का और न बनने का है तो सरकारें बना करती हैं और सरकारें गिरा करती हैं सरकार में बहुमत न हो तो बहुत लोग को खुश करके बनाई जाती है.”

अयोध्या के लोगों के साथ अन्याय हुआ

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा, “अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद करता हूं, अयोध्या की जनता का दुख दर्द आपने देखा होगा. उन्हें उनकी ज़मीन का पर्याप्त मुआवज़ा नहीं दिया गया, उनके साथ अन्याय किया गया, उनकी ज़मीन बाज़ार मूल्य के बराबर नहीं ली गई, आपने उन पर झूठे मुक़दमे लगाकर उनकी ज़मीन जबरन छीन ली. आप किसी पुण्य काम के लिए आप गरीबों को उजाड़ रहे हैं इसीलिए, मुझे लगता है कि अयोध्या और आसपास के इलाकों के लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया.”

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, ” खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा. इस बार विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी. ऐसे कई महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जो जनता के सामने प्रस्तुत किए गए – सबसे बड़ा प्रश्न अग्निवीर की नौकरी का है. समाजवादी पार्टी कभी भी अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकती है.”

अयोध्या में हारी बीजेपी

गौरतलब है कि अयोध्या का फ़ैज़ाबाद लोकसभा सीट चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यहां ‘इंडिया’ गठबंधन ने जीत का परचम लहराया है. यहां समाजवादी पार्टी के अवेधश प्रसाद ने बीजेपी के निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह को 50 हज़ार से अधिक वोटों से हराया है.

Also Read: क्या बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार, पप्पू यादव ने नीतीश और नायडू को लेकर कही बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *