Lok Sabha Election News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (24 अप्रैल) को दिल्ली में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में शामिल हुए. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस का मैनिफेस्टो देखकर पीएम मोदी घबरा गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना मेरे लिए राजनीति नहीं है, बल्कि मेरे लाइफ का मिशन है. इसलिए कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना कराएंगे.
मुझे न्याय में दिलचस्पी- राहुल गांधी
सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि मुझे जाति में नहीं, बल्कि न्याय में दिलचस्पी है. उन्होंने कहा, “आज हिंदुस्तान में 90 प्रतिशत लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. हमने सिर्फ इतना कहा कि जातिगत जनगणना से ये पता लगाते हैं कि कितना अन्याय हो रहा है? इतना कहते ही मीडिया और नरेंद्र मोदी बौखला गए.”
इस दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर बात की. उन्होंने आगे कहा कि 70 साल बाद यह एक महत्वपूर्ण कदम है, हमें आकलन करना चाहिए कि अभी स्थिति क्या है और हमें किस दिशा में जाने की जरूरत है. हम इस पर अमल करेंगे.
मेरे जीवन का मिशन: राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना मेरे लिए राजनीति नहीं है, यह मेरे जीवन का मिशन है और मैं इसे नहीं छोड़ूंगा. जाति जनगणना को कोई ताकत नहीं रोक सकती. कांग्रेस की सरकार आते ही हम सबसे पहले जातीय जनगणना कराएंगे. ये मेरी गारंटी है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि यह मत सोचिए कि जाति जनगणना सिर्फ जातियों का सर्वेक्षण है। हम इसमें एक आर्थिक और संस्थागत सर्वेक्षण भी जोड़ेंगे.
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट