Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge
Share this news :

INDIA Alliance News: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों के बाद बुधवार को बैठकों का दौर चला. एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन के नेता अपने-अपने गठबंधन के सहयोगियों से मिले.इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आश्वासन दिया कि इंडिया गठबंधन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के “फासीवादी शासन” के खिलाफ लड़ना जारी रखेगा.

मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा “इंडिया गठबंधन के हमारे सहयोगी गठबंधन को मिले जबरदस्त समर्थन के लिए भारत की जनता को धन्यवाद देते हैं. जनता के जनादेश ने भाजपा और उसकी नफरत और भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है. यह भारत के संविधान की रक्षा के लिए, महंगाई, बेरोजगारी, साठगांठ वाले पूंजीवाद के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक जनादेश है.”

विपक्षी गठबंधन को मिली हैं 234 सीटें
उन्होंने इंडिया गठबंधन के सरकार बनाने को लेकर कहा कि उचित समय पर उचित कदम उठाएगा.यह हमारा निर्णय है और हम सभी इन बिंदुओं पर एक साथ सहमत हुए हैं, और हमने लोगों से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आम चुनाव में इंडिया गठबंधन के सभी साझेदारों ने “अच्छी तरह से, एकजुट होकर और दृढ़ता से लड़ाई लड़ी.

बता दें कि, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में खरगे के आवास पर आयोजित बैठक में इंडिया गठबंधन के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन को 234 सीटें मिलीं, जबकि एनडीए की कुल संख्या 292 है.


Ayodhya News: ‘अहंकार का सबक प्रभु ने’… सुप्रिया श्रीनेत का बीजेपी पर हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *